Latest News / ताज़ातरीन खबरें

थाना लाइन बाजार पुलिस ने चोरी के गैंग के लीडर को चोरी के 04 सोने के जुतिया, दो पायल चाँदी का, एक अंगूठी चाँदी की, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड, एक कट्टा 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार

जौनपुर :थाना लाइन बाजार पुलिस ने चोरी के गैंग के लीडर को चोरी के 04 सोने के जुतिया, दो पायल चाँदी का, एक अंगूठी चाँदी की, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड, एक कट्टा 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार,आज दिनांक 26.11.2021 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डा संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर जितेन्द्र कुमार दूबे के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में, उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल मय हमराह का0 पवन निगम व का0 आनन्द कुमार के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास द्वारा आकर सूचना दिया गया कि एक चोरी के गैंग का लीडर अपने साथियों के साथ चोरी के जेवरात व नाजायज कट्टा लेकर आर0टी0ओ0 आफिस तिराहे पर खड़ा है। इस सूचना पर रवि चौहान उर्फ सोनू पुत्र अरविन्द चौहान नि0ग्राम कठिरांव थाना फूलपुर वाराणसी को पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो एक कट्टा 12 बोर तथा एक छोटा पर्श, जिसमें 04 सोने की जूतिया पीली धातु , 02 चाँदी की पायल , एक चाँदी की अंगूठी , एक आधार कार्ड , पैन कार्ड , एक ए0टी0एम0 कार्ड बरामद हुआ, जो कि पूर्व में हुए भगवती कालोनी (जज) कालोनी में हुए चोरी का जेवरात व कीमती सामान है। जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 09.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रवि चौहान उर्फ सोनू उपरोक्त को मा0न्यायालय भेजा जा रहा है। अभियुक्त रवि चौहान उपरोक्त चोरी व नकबजन श्रेणी का डी-18 पंजीकृत गैंग का सक्रिय लीडर है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
    1. रवि चौहान उर्फ सोनू पुत्र अरविन्द चौहान नि0ग्राम कठिरांव थाना फूलपुर वाराणसी।
बरामदगी का विवरण-
    1. चोरी का 04 सोने का जुतिया, दो पायल चाँदी का, एक अंगूठी चाँदी की, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड, एक कट्टा 12 बोर
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अं0सं0 325/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 323/21 धारा 380/457/411 थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 83/18 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 615/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर।
5. मु0अ0सं0 613/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर।
6. मु0अ0सं0 612/19 धारा 401 आईपीसी थाना लाइनबाजार जौनपुर।
7. मु0अ0सं0 1993/17 धारा 380/457 आईपीसी थाना लाइनबाजार जौनपुर।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल, थाना- लाइनबाजार, जौनपुर ।
2- का0 पवन निगम, का0 आनन्द कुमार, थाना लाइनबाजार, जौनपुर ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh