Latest News / ताज़ातरीन खबरें

यूपी के जौनपुर जैसे जिले में पैदा हुए चंद्र भूषण यादव अमेरिका में कमिश्नर ...और अब....

यूपी के जौनपुर जैसे जिले में पैदा हुए चंद्र भूषण यादव आज अमेरिका में कमिश्नर बन बैठे हैं। खुद की काबलियत और माता पिता तथा गुरुजनों के आशीर्वाद से अमेरिका तक का उनका ये सफर किसी बड़े चुनौती जैसा था जिसको उन्होंने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर हासिल कर इतिहास रच दिया। श्री चंद्र भूषण यादव की इस सफलता पर उनके गृहजनपद के रहने वालों सहित उनके तमाम जानने वालों ने उन्हें इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। मूलतः जौनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले चंद्र भूषण यादव कम्प्यूटर विज्ञान के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि ग्रहण करने के बाद पत्नी सुगंधा और दो बेटों के साथ अमेरिका के जॉर्जिया में जाकर व्यवसाय शुरू किए। व्यवसाय में सफ़लता हासिल करने के दौरान वो जॉर्जिया के गवर्नर ब्रेन केम्प के नजदीक आये जहां से उन्होंने आगे की सफलता प्राप्त की। आपको बता दें कि जॉर्जिया के गवर्नर ब्रेन केम्प की पहचान एक साधारण एवं सौम्य स्वभाव वाले व्यक्ति की तरह की जाती है जिनको अमेरिका में भारतीयों का सबसे बड़ा मददगार भी कहा जाता है। गवर्नर ब्रेन केम्प के सहयोग और खुद के मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर श्री यादव ने जॉर्जियाई आयोग के प्रथम सदस्य का पद प्राप्त किया। इसके पूर्व में वो जॉर्जिया के कैमडेन शहर में एक छोटे से व्यवसाय की नींव रखी थी। वर्ष 2003 में अमेरिका के प्रदेश कैमडेन से व्यवसाय शुरू करने वाले श्री यादव आज कई किराना स्टोर और मोटर व्यवसाय के मालिक भी है। श्री चंद्र भूषण यादव मौजूदा वक्त में किंग्सलैंड पर्यटन के उपाध्यक्ष, कैमडेन बोर्ड के सदस्य,कैमडेन काउंटी काउंटी संयुक्त विकास प्राधिकरण, कैमडेन काउंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स, और जॉर्जिया चैंबर के अलावा सिक्का सन्चालित मनोरंजन मशीन COAM बोर्ड के सचिव पद की शोभा बढ़ा रहे हैं इसके पहले उन्होंने किंग्सलैंड डाउन टाउन डेबलपमेंट अथार्टी KDDA और लघु व्यवसाय विकास केंद्र SBDC के बोर्ड में कार्य कर चुके ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh