Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राइस मिलो द्वारा धान क्रय केंद्रो से धान उठाने व कुटाई करने कि धीमी गति पर उपजिलाधिकारी लालगंज ने जताया नाराजगी

लालगंज (आजमगढ़ )राइस मिलो द्वारा धान क्रय केंद्रो से धान उठाने व कुटाई करने कि धीमी गति पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया । उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने आज अन्नपूर्णा राइस मिल व उत्तम राइस मिल लफिया का निरीक्षण किया। अन्नपूर्णा राइस मिल द्वारा 17842कुंतल धान क्रय केंद्रो से उठाया गया हैं जिसमे से 866कुंतल धान कि कुटाई कर 290कुंतल चावल एफ सी आई को भेजा गया हैं । उत्तम राइस मिल द्वारा 7400कुंतल धान क्रय केंद्रो से उठाया गया हैं परन्तु कुटाई का कार्य नही किया गया हैं जिस पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए धान उठाने व कुटाई कर एफ सी आई को चावल भेजने के कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि क्रय केंद्रो पर जगह खाली हो और किसान आसानी से धान विक्रय कर सके । उपजिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र विपणन शाखा लालगंज का भी निरीक्षण कर धान क्रय बढ़ाने का निर्देश दिया । निरीक्षण के समय संजय कुमार वर्मा विपणन निरीक्षक भी उपस्थित थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh