Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महाविद्यालय के लिए नैक का मूल्यांकन उसकी कार्य कुशलता और विश्वसनीयता के लिए आवश्यक ,महाविद्यालय की गरिमा को राष्ट्रीय फलक प्रदान करता है : प्राचार्य प्रोफेसर आर एन सिंह

कादीपुर सुल्तानपुर ।महाविद्यालय के लिए नैक का मूल्यांकन उसकी कार्य कुशलता और विश्वसनीयता के लिए आवश्यक है यह महाविद्यालय की गरिमा को राष्ट्रीय फलक प्रदान करता है। यह विचार संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर के नव नियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर आर एन सिंह ने अपनी प्रथम बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। बैठक के पूर्व महाविद्यालय द्वारा नवागत प्राचार्य का औपचारिक स्वागत किया गया, उन्हें अंग वस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ पूर्व प्राचार्य डॉ जितेंद्र तिवारी जी के तीन वर्ष की प्राचार्य के रूप में की गई सेवा के प्रति महाविद्यालय परिवार की तरफ से उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया गया। पूर्व प्राचार्य डॉ तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास व्यक्त किया कि ऐसा ही सहयोग नवागत प्राचार्य को प्राप्त होता रहेगा। अपनी प्रथम बैठक में डा आर एन सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। महाविद्यालय में पठन-पाठन और अन्य गतिविधियों को वरीयता से रेखांकित करते हुए उन्होंने शोध कार्य को महत्व पूर्ण बताया। डा सिंह ने प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के हितों के लिए भी प्रतिबद्धता ब्यक्त की। इस अवसर पर इंदु शेखर उपाध्याय, डॉक्टर शैलेंद्र पांडेय,डॉ आदित्य नारायण त्रिपाठी, डॉक्टर मदन मोहन सिंह डा महिमस द्विवेदी सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh