Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अपहरण के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार :आज़मगढ़

अपहरण के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


निज़ामाबाद (सरफराज़ अहमद की रिपोर्ट) आज़मगढ़ 6अक्टूबर।दिनांक 19.08.2020 को फैजू रहमान पुत्र फैजान अहमद साकिन सेरवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 18.08.2020 को फैसल पुत्र तुफैल साकिन मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ व 05 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अशरफ पुत्र इमरान साकिन कोटिया थाना सरायमीर आजमगढ को गाली गुप्ता देते हुये व बलपूर्वक मारते पीटते हुये टेम्पो में लादकर ले जाने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 140/20 धारा 364,147,149,323,504 भादवि पंजीकृत किया गया था।
  उक्त मुकदमें में प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये गये वांछित/वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद शिवशंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रत्नेश दुबे अपने हमराही पुलिस कर्मियो हे0का0 मुन्ना यादव ,का0 रोहित कुमार व का0 शुभम चौधरी के साथ फरिहां चौक पर मौजूद थे कि मुखबिर खास आकर बताया कि साहब आपके मुकदमें में जो आप राशिद व सदरे आलम के बारे में जानकारी कर रहे थे जानकारी मिली है जिसमें एक राशिद इस समय नन्दाव टैम्पू स्टैंड पर खड़ा है अगर जल्दी करें तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 रत्नेश दुबे अपने हमराही पुलिस कर्मियो के साथ मुखबिर के साथ मौके से प्रस्थान कर नन्दाव मोड़ पर पहुँचा कि हम पुलिस बल को देखकर वह ब्यक्ति भागने का प्रयास किया कि मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया गया नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राशिद पुत्र अमर मरहूम निवासी सरायमीर पठान टोला थाना आजमगढ़ बताया कि यह पूरी तरह से विश्वास करने के उपरान्त कि उपरोक्त ब्यक्ति मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त ही है को अपराध का बोध कराकर समय करीब 07.30 बजे अन्तर्गत धारा 364,147,149,323,504 भादवि में हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारी के दौरान मा0न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया।

वादी द्वारा लगाये आरोपों के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कबूल कर रहा है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh