Crime News / आपराधिक ख़बरे

महराजगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, छिनैती, मारपीट , चोरी व मोटरसाईकिल लूट को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफास करते हुए गैंग के छः सदस्यों को किया गिरफ्तार

महराजगंज आजमगढ़ | महराजगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, छिनैती, मारपीट , चोरी व मोटरसाईकिल लूट को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफास करते हुए गैंग के छः सदस्यों को किया गिरफ्तार | अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश पर आजमगढ़ पुलिस सख्त दिखाई दे रही है | इसी क्रम मे महराजगंज पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है | बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महराजगंज थाना क्षेत्र मे वाहन लूट, चोरी, छिनैती व घटना को अंजाम देने मे हुई मारपीट की घटनाएं बढ़ गयी थी |उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग ने क्षेत्रवासिओं मे भय पैदा कर रखी थी तो वहीँ पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर रहे थे | महराजगंज पुलिस के अनुसार मुखबीर से खास सूचना मिली कि पैकोली सहदेवगंज मार्ग पर 07-08 अपराधी मौजूद है जो किसी घटना को अंजाम देने वाले है | पुलिस को उक्त स्थान के नजदीक रोड से करीब 25 मीटर अन्दर 03 मोटर सायकिल पर सवार 06 व्यक्ति व दो खड़े व्यक्ति दिखाई दिए जो आपसी बात चीत मे लूट व छिनैती को अंजाम देने की योजना बना रहे थे | पुलिस द्वारा अपने को घिरता देख अपराधिओं ने पुलिस पर फायर कर दिया जिससे बचते बचाते पुलिस वालो ने छः अभियुक्तों को पकड़ लिया जबकि 02 व्यक्ति झाड़ियों का फायदा उठाते हुए मौके से भाग जाने में सफल रहे । पकड़े गये व्यक्तियो मे कल्लू उर्फ राम अचल यादव, कृष्णा उर्फ गुलशन, राजनाथ सिंह, कौशिक सिंह, प्रदीप बर्मा, अजीत सिंह शामिल है | पकड़े गये व्यक्तियो के पास से 3 मोटरसाइकिल व 2 अबैध तमंचा भी बरामद हुआ है | पुलिस के अनुसार चोरी के वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट डलवा देते थे ताकि पकड़ में न आये |पुलिस की पूछताछ मे यह भी खुलासा हुआ कि अमन सिंह व दीपक के साथ मिलकर एक गिरोह के रूप विभिन्न स्थानो पर चोरी व लूट कर वेरोजगारी में अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन करते है । पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि मठिया के पास एक मोटरसायकिल सवार को अभियुक्तों ने अमन सिंह व दीपक ने साथ मिलकर मार पीट कर घायल कर उसकी पल्सर मोटर सायकिल लूट लिया था | उक्त पकडे गये अभियुक्तगणों को सम्बंधित धाराओं मे जेल भेज दिया गया |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh