Crime News / आपराधिक ख़बरे

पवई पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश

आजमगढ़ पवई पुलिस के हत्थे गुरुवार तड़के 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश चढ़ गया। उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा। बदमाशों को काबू में करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी जो एक के पैर में जा लगी। दरअसल, पवई पुलिस बाइक सवार दो बदमाशों का पीछा करती हुई दौड़ी तो उन्होंने बिलरियागंज की ओर रुख कर लिया। उधर पहले से पुलिस को अलर्ट पाया तो खुद को घिरा महसूस कर गोलियां चलाने लगे। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पवई एसओ बृजेश सिंह फोर्स के साथ आधी रात बाद इलाके में भ्रमणशील थे। तड़के ढाई बजे ग्राम पहाड़पुर पुलिया पर पहुंचे तो चौकी प्रभारी मित्तूपुर सुनील कुमार सरोज के साथ चेकिंग करने लगे। उसी दौरान दो व्यक्ति स्प्लेंडर बाइक से तेज रफतार आते दिखाई पड़ गए। सिपाहियों ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार खंडौरा की तरफ भागने लगे। बृजेश सिंह ने कंट्रोल रूम को इत्तला देते हुए संदिग्धों के पीछे दौड़ पड़े। उधर कंट्रोल की सूचना पर बिलरियागंज पुलिस अपने इलाके में घेराबंदी की। दोनों बदमाश खुद को दोनों तरफ से घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया अभियुक्त की पहचान नदीम निवासी देवापार थाना जीयनपुर के रूप में हुई। बदमाश पहाड़पुर पुलिया के बाएं सर्विस लेन खंडौरा से तड़के करीब तीन बजे हत्थे चढ़ चुका था। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि नदीम के सिर मुबारकपुर पुलिस 25 हजार रुपये का इनाम रखा है। उसके खिलाफ पहले से आठ मुकदमें दर्ज हैं। सख्ती से पूछताछ में बताया कि फरार उसका साथी मुन्ना नोना निवासी माहुल, थाना अहरौला का रहने वाला है। बदमाश के पास से एक तमंचा, एक बाइक, नाइन एमएम के तीन खाली खोखे, 315 बोर के दो खाली खोखे बरामद हुए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh