घुस लेते रंगेहाथ धराया कानूनगो, एंटीकरप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार ,प्रयास NGO की बड़ी सफलता
महराजगंज आजमगढ़- प्रयास के प्रयास से घुस लेते रंगेहाथ धराया कानूनगो, एंटीकरप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार | उत्तर प्रदेश मे ब्यूरोक्रेसी मे व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल उस वक्त खुल गयी जब पैमाइश के नाम पर राजस्व निरीक्षक पैसे की मांग करने लगा |मामला आजमगढ़ जिले के बुढनपुर तहसील का है जहाँ एक भ्रष्ट कानूनगो ने पूरी तहसील व्यवस्था को उजागर कर दिया। बताते चले कि बूढ़नपुर तहसील के लखमीपुर गांव निवासी देवेन्द्र कुमार यादव को अपने जमीन का पैमाइश कराना था, जिसको लेकर वह लगातार बूढ़नपुर तहसील में तैनात कानूनगो सुभाष सिंह से गुहार लगा रहा। आरोप है कि कानूनगो द्वारा पैमाइश के लिए पीड़ित से लगातार दस हजार रूपया की मांग की जा रही थी जिसको लेकर पीड़ित बेहद परेशान था। कई बार निराश होने के बाद देवेन्द्र कुमार यादव ने सामाजिक संगठन प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह से सम्पर्क किया। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए रणजीत सिंह ने पीड़ित को लेकर एंटी करप्शन कार्यालय गोरखपुर से मुलाकात कराया और पूरे प्रकरण को उनके समक्ष रखा। जिसको लेकर एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्र के नेतृत्व में 7 सदस्यीय एंटी करप्शन टीम बूढ़नपुर तहसील पहुंची और केमिकल युक्त दस हजार रूपया पीड़ित को दिया। जब पीड़ित ने कानूनगो से बात किया तो कानूनगो ने पीड़ित को कार्यालय पर दस हजार रुपये लेकर आने पर ही लेखपाल को भेजकर पैमाइश कराने की बात कही । कानूनगो सुभाष सिंह ने बताया कि दस हजार रूपया लेकर पीड़ित देवेंद्र कुमार यादव उनके कार्यालय पर पहुंचे और उनके पीछे एंटी करप्शन की टीम और जिलाधिकारी कार्यालय से गवाह के रूप में पीडब्ल्यूडी लिपिक रिजवान अहमद तथा बेसिक शिक्षा कार्यालय के लिपिक शक्ति लगातार टीम के साथ मौजूद रहे। जैसे ही राजस्व निरीक्षक सुभाष सिंह ने दस हजार रूपया अपने हाथों में थामकर जेब में रखने लगा तभी उसे एंटीकरप्शन प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्र के निर्देश पर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, सहित एंटीकरप्शन की टीम ने दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्ट कानूनगो को पकड़कर कप्तानगंज थाने लेआयी और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही मे जुट गयी ।
Leave a comment