10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार
महराजगंज आज़मगढ़ : आज़मगढ़ में अवैध शराब बनाने व बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी व थाना प्रभारी निरीक्षक महराजगंज के कुशल नेतृत्व में आज SI UT योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह हे0का0 उमेश यादव, हे0का0 अनिरूद्ध यादव के थाना हाजा से रवाना होकर कस्बा महराजगंज में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि 02 व्यक्ति पिपिया में अवैध कच्ची शराब लेकर महेशपुर की तरफ से महराजगंज की ओर आ रहे हैं । इस सूचना पर SI UT मय हमराह व मुखबिर खास के शिवशंकरी मोड़ सहदेवगंज रोड पर पहुँचकर आने वाले व्यक्तियो का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर में 02 व्यक्ति पैदल महेशपुर की ओर से आते दिखाई दिये जिनके हाथ में एक एक अदद पिपिया थी कि आने वाले व्यक्तियों की ओर इशारा कर मुखबिर मौके से हट बढ़ गया कि पुलिस टीम को देखकर दोनो व्यक्ति सकपकाकर शिवशंकरी मोड़ से पैकौली रोड की ओर भागने का प्रयास किये लेकिन एक बारगी घेरकर 8-10 कदम पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर व हाथ में ली हुई पिपिया के बारे में पूछने पर एक ने अपना नाम दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र स्व0 जग्गन यादव नि0 हमीरपुर PS महराजगंज जनपद आजमगढ व दूसरे ने अपना नाम अनुज चौधरी पुत्र भागीरथी चौधरी नि0 सैफाबाद थाना खुदागन्ज जिला नालन्दा बिहार हा0मु0 महेशपुर थाना महराजगंज आजमगढ़ बताये व बताये कि पिपया में 10-10 लीटर कच्ची शराब है जिसे बेचने ले जा रहे थे। इसे बेचकर परिवार का भरण पोषण करते है। पिपियों का ढक्कन खोलकर सूघँने पर शराब जैसी गन्ध आ रही है। पकड़े व्यक्तियों से शराब रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा । उपरोक्त व्यक्तियों को कारण गिरफ्तारी बताकर समय 10.15 बजे अन्तर्गत धारा 60 Ex Act का अपराध बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Leave a comment