Crime News / आपराधिक ख़बरे

दारोगा को पहले थप्पड़ मारा, फिर बाल खींचकर पीटा, अन्य पुलिस वालों की मौजूदगी में हुई घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


वाराणसी। यूपी में पुलिस वालों की सरेआम पिटाई की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पिछले दिनों एक ही दिन बरेली, रायबरेली, मेरठ और संभल चार जिलों में पुलिस वालों की आम लोगों ने पिटाई की थी। अब शनिवार को वाराणसी में एक दारोगा को पहले थप्पड़ मारा गया, फिर बाल खींचकर पीटा गया। इस दौरान कई अन्य दारोगा और पुलिस वाले भी मौजूद थे। तत्काल अन्य दारोगाओं ने पीटे गए दारोगा को घेर लिया। इससे लोगों के आक्रोश का शिकार होने से वह बाल-बाल बच गया। अचानक हुई पिटाई से दारोगा भी बुरी तरह तिलमिला गया। वह भी पिटाई करने वालों को पीटने के मूड में था लेकिन साथी पुलिस वालों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया। घटना जिला अस्पताल पर घटी है। घटना के बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर एसीपी कैंट विदुष सक्सेना पहुंचे और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि दहेज हत्या के आरोप में जंसा के गोसाईपुर (बेसहुपुर) निवासी 34 वर्षीय मुकुल जायसवाल जिला जेल में 14 जुलाई 2020 से बंद था। जेल प्रशासन के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे फूल तोड़ते समय उसके सीने में तेज दर्द हुआ, उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस पहुंची। शव अस्पताल परिसर स्थित मर्चरी में रखवा दी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh