मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट
बदायूं। यूपी के बदायूं स्थित मढ़ई चौक पर एक घर के अंदर सेक्स रैकेट का धंधा होते हुए पकड़ा गया। बजरंग सेना के मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखते ही मौके से युवती भाग गई। पुलिस ने युवती को लेकर आने वाले मकान मालिक और एक युवक को मौके से पकड़ा है। शहर की सबसे घनी बस्ती मढ़ई चौक पर एक घर के अंदर काफी समय से सैक्स रैकेट चल रहा था। मकान मालिक शहर के अलावा बाहर से भी इस धंधे में शामिल युवतियों को बुलाता था। मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे बजरंग सेना मंडल अध्यक्ष विशाल ठाकुर को सेक्स रैकेट के धंधे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही विशाल पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। दरवाजा खुलवाने पर युवती मौका पाते ही भाग गई। घर में मौजूद दोनों युवकों ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने मकान स्वामी के बेटे और एक युवक को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इसी तरह सदर कोतवाली क्षेत्र के एक पिज्जा रेस्टोरेंट में भी सोमवार की शाम युवक-युवती पिज्जा खा रहे थे। इस मामले की जानकारी जब बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए। इसके बाद युवक को पकड़ लिया। आरोप था कि युवक गैर समुदाय का था। सूचना पर पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ।
Leave a comment