Crime News / आपराधिक ख़बरे

आतंक का पर्याय फरार इनामिया गौ तश्कर हुआ गिरफ्तार: गम्भीरपुर

मुहम्मदपुर/आज़मगढ़ ।गम्भीपुर थाना पुलिस व यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम को  रविवार दोपहर उस समय बड़ी सफलता मिली  जब इनामिया हिस्ट्रीशीटर व  कुख्यात गौ तश्कर सरगना कैश कंकाली उर्फ अबुल कैश पुत्र नन्हे कंकाली उर्फ मोछू निवासी मुहम्मदपुर भीटिया थाना गम्भीरपुर को पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया ।

बताता जाता है कि बीते वर्ष दिसम्बर माह में एक पिक अप में रस्सी से बधा हुआ एक बछड़ा बरामद हुआ जिसका बीडीओ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था । बीडीओ के माध्यम से पुलिस को जानकारी हुई कि इस घटना में कैश कंकाली निवासी भीटिया व पप्पू यादव निवासी नगरैया जहानपुर का नाम प्रकाश में आया , इस बाबत तत्कालीन चौकी प्रभारी गम्भीरपुर की तहरीर पर मुकामी थाना में गोवध निवारण व  पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दोनो अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ । पुलिस द्वारा दबिश व सघन चेकिंग अभियान के दौरान मार्टिनगंज रोड पर मुठभेड़ में पप्पू यादव पुत्र बंशराज उर्फ दिन्नू यादव अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार हो गया वहीं पर पप्पू का साथी कैश कंकाली मौके का फायदा उठाकर पुलिस पर फायर झोंकते हुए फरार हो गया । 

तब से पुलिस को कैश कंकाली का बेसब्री से तलाश थी । गम्भीरपुर पुलिस ने बताया कि यह मुकामी थाना गम्भीरपुर का हिस्ट्रीशीटर है व उपरोक्त वाद में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा घोषित 20 हज़ार का इनामिया अपराधी है । इसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई संगीन आपराधिक मुकदमा दर्ज । क्षेत्र में अबुल कैश कंकाली आतंक का पर्याय है। कैश कंकाली गौ तश्करों का सरगना है , इसके नीचे पूर्वांचल के सैकड़ो गौ तश्कर कार्य करते हैं । इसको गिरफ्तार करके पुलिस ने राहत की सांस ली है । इसके खिलाफ निम्न मुकदमे दर्ज हैं। मु0अ0सं0-404/2023 धारा-307 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़,

मु0अ0सं0-403/2023 धारा-3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़,
मु0अ0सं0-323/2023 धारा308/323/324/504/506 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़,
मु0अ0सं0-46/2023 धारा 323,504,506 IPC थाना-गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़,
मु0अ0सं0-99/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़,
मु0अ0सं0-81/2022 धारा-504,506 IPC थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़,
मु0अ0सं0-231/2022 धारा-3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना-बरदह जनपद आजमगढ़,
मु0अ0सं0-324/22 धारा-323,325,504,506 भादवि थाना-गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़,
मु0अ0सं0-14/2021 धारा-379 IPC थाना-रानी की सराय जनपद आजमगढ़,
मु0अ0सं0-182/18 धारा-379 भादवि थाना-गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़,
मु0अ0सं0-471/2015 धारा-3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना-बरदह जनपद आजमगढ़,
मु0अ0सं0-29/2014 धारा-380 भादवि थाना-तरवां जनपद आजमगढ़,
मु0अ0सं0-217/2013 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़,
मु0अ0सं0-147/2008 धारा-323/494/498ए भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना-गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ । 

आवश्यक कार्यवाही करते हुए गम्भीरपुर पुलिस ने जेल भेज दिया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh