Crime News / आपराधिक ख़बरे

Azamgarh। एसओ ने कहा नहीं, एएसपी ने कहा हुई है लूट की घटना, तीन बदमाशों द्वारा पान मसाला कारोबारी से 1.20 लाख लूट का मामला, घटना को दबाने में लगी रही थाना पुलिस

आजमगढ़। बरदह थाना के केदलीपुर-इरनी मार्ग पर स्थित पुल के पास गुरुवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने पान मसाला कारोबारी से 1.20 लाख लूट लिया और फरार हो गए। लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देर शाम तक बरदह एसओ मामले को दबाने की कवायद में जुटे रहे।
सरायमीर थाना क्षेत्र निवासी पान मसाला कारोबारी शब्बू गुरुवार को व्यापारी से तगादा करने बरदह थाना क्षेत्र में गया था। ठेकमा रोडवेज के पास मुन्ना गुप्ता के यहां से उन्होंने पैसा बैग में रखा। इसके पहले भी वह कई दुकानदारों से पैसे लिए। इसके बाद वह केदलीपुर-इरनी मार्ग होकर वापस जाने लगे। अभी वह केदलीपुर-इरनी मार्ग स्थित पुल पर पहुंचे थे कि एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक कर असलहा सटा दिया।

इसके बाद बदमाशों ने कारोबारी से रुपये वाले बैग को छीन लिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। कारोबारी शब्बू के अनुसार, बैग में कुल 1.20 लाख रुपये थे। पीड़ित की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल व पूछताछ की।
देर शाम तक एसओ बरदह अखिलेश मौर्य लूट की घटना को दबाने की कवायद में जुटे रहे। पूछने पर वे कहते रहे कि ऐसी कोई घटना नही हुई है। घटना होती तो तहरीर मिली होती।
वहीं, इस बाबत जब एसपी सिटी शैलेंद्र लाल से बात की गई तो उन्होंने व्यापारी से 1.20 लाख की लूट होने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh