Crime News / आपराधिक ख़बरे

ज्वेलरी शॉप पर पहुंचा टप्पेबाज, बोला ऐसा जेवर दिखाओ..जिसे किसी महिला ने न छुआ हो और उलझा कर दस लाख ज़ेवर लेकर हुआं फरार

 कानपुर। जिले के बर्रा दो थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों ने ज्वेलर्स की दुकान से सर्राफ को बातों में उलझाकर करीब 10 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए। टप्पेबाजों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश में जुटी है। बर्रा दो सब्जी मंडी में अंबिका प्रसाद की अनामिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। अंबिका प्रसाद ने बताया कि गुरुवार सुबह 11.40 पर दो अधेड़ आए और 10 ग्राम के चांदी का सिक्का खरीदा, जिसका उन्होंने 750 रुपये दिए। इसके बाद आरोपियों ने जैन मुनि को दान देने के लिए जेवरात दिखाने की बात कही।
दुकानदार द्वारा जेवरात दिखाने पर टप्पेबाजों ने महिलाओं द्वारा छुए हुए जेवरात न लेने की बात कह कर उन जेवरातों को एक पैकेट में बांध कर दुकानदार के डिब्बे में रख दिया। इसके बाद दुकानदार अंबिका से महिलाओं द्वारा न छुए हुए जेवरात दिखाने की बात कही। दुकानदार जैसे ही अलमारी से अन्य जेवरात निकालने के लिए गया तभी एक टप्पेबाज से जेवरात से भरा पैकट डिब्बे से निकाल लिया और दुकानदार को जैन मुनि से आशीर्वाद दिलाने की बात कह कर बाहर चले गए, जब तक सर्राफ अंबिका प्रसाद बाहर आए, तब तक दोनों टप्पेबाज मौके से भाग निकले। सर्राफ को शक होने पर उसने जेवरात के डिब्बों की जांच की तो डिब्बे से 4 हार, 2 मंगलसूत्र व 6 सोने की चेन गायब मिली। टप्पेबाजी की जानकारी होने पर सर्राफ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे बर्रा थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। दोनों टप्पेबाज सीसीटीवी में कैद हो गए।
अनामिका ज्वेलर्स में घटना को अंजाम देने से पहले टप्पेबाज बर्रा 5 स्थित सोनू ज्वेलर्स पंहुचे थे। दुकानदार सोनू वर्मा ने बताया कि युवकों की बातों पर शक होने पर उन्होंने जेवरात दिखाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद टप्पेबाज बर्रा स्थित दुर्गा ज्वेलर्स पहुंचे। यहां भी उनकी दाल न गलने पर टप्पेबाजों ने अनामिका ज्वेलर्स में घटना को अंजाम दिया। बर्रा पुलिस के अनुसार अनामिका ज्वेलर्स की दुकान में टप्पेबाजी करने वाले दोनों आरोपियों की फुटेज निकलवाने पर एक व्यक्ति की फुटेज कुछ माह पहले बिरहाना रोड स्थित ज्वेलर्स की दुकान में टप्पेबाजी करने वाले से मिलती जुलती दिख रही थी। पुलिस उससे पहचान कर तलाश में जुटी है। एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि मामले के राजफाश के लिए थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को गठित किया गया। साथ ही आसपास के भी सीसीटीवी फुटेजों की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh