समाचार प्रकाशन को लेकर दबंगों ने पत्रकार के घर में घुसकर की मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अतरौलिया आज़मगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर निवासी राहुल मौर्या पुत्र राजाराम मौर्य जो कि एक निजी न्यूज़ का बुढ़नपुर का पत्रकार है, प्रार्थी राहुल द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को एक जनहित प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें घर के सामने कुएं पर ढक्कन लगवाने के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसको जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पुलिस बल के सहयोग से ढक्कन रखने का आदेश पारित किया गया था।डी पी आर ओ के आदेश का पालन ना होने पर प्रार्थी द्वारा समाचार पत्र और अपने चैनल पर समाचार प्रकाशित करवाया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए अधिकारीयों द्वारा ग्राम सचिव को आदेशित किया गया, जिसको लेकर ग्राम सचिव द्वारा नापी कराई जा रही थी। उस समय प्रार्थी घर पर नहीं था, विपक्षी द्वारा नापी नहीं करने दी गई। ग्राम सचिव के चले जाने पर विपक्षी द्वारा पत्रकार के घर में घुसकर उसकी दादी, बहन और भाई को समाचार प्रकाशन को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे, और बोलने लगे की तुम्हारा भाई बड़ा पत्रकार बनता है देख लेंगे क्या करता है। अगर पुलिस के पास गया तो जान से मार देने की धमकी भी देने लगे। जैसे ही प्रार्थी को सारी बात की जानकारी हुई उसने इसकी जानकारी अपने पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों को दी।संगठन के पदाधिकारियों द्वारा तुरंत उच्च अधिकारी तथा थाना प्रभारी से वार्तालाप करके एफ आई आर दर्ज करने की बात कही गयी।थाना प्रभारी द्वारा विपक्षी के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही पत्रकार संगठन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष आशीष निषाद ने बताया कि ,किसी भी पत्रकार के साथ इस तरीके उत्पीड़न किया जाएगा तो हमारा संगठन चुप नहीं बैठेगा ।और हमारा संगठन पत्रकार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा , उसको न्याय दिलाने का कार्य करेगा। संगठन के किसी भी पत्रकारों के साथ ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मीडिया प्रभारी विनोद राजभर ने इस संदर्भ बताया कि संगठन के तहसील सचिव राहुल मौर्या के परिवार के साथ कुछ दबंगों ने घर में घुसकर उनके परिवार के साथ मारपीट की थी, इस तरह से पत्रकारो के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मामले की जांच कर दोषी व्यक्तियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का काम हमारा संगठन करेगा। जैसे ही सूचना मिली संगठन तत्परता से खड़ा है।
Leave a comment