सरकारी गनर की चाहत में फंस गए नेता जी खुद ही रची दस लाख रंगदारी मांगने की साजिश, दो बदमाश गिरफ्तार
आजमगढ़। सरकारी गनर की चाहत में बसपा नेता बुरी तरह से फंस गए है। पुलिस रंगदारी मांगने की झूठी सूचना के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने उनके विद्यालय से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, बसपा टिकट पर जौनपुर जिले के जफराबाद विधान सभा सीट से चुनाव लड़े वरिष्ठ नेता संतोष कुमार मिश्रा जिले में संचालित कई शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक है।
उन्होंने 9 दिसबंर को पुलिस को बताया कि आज उनके मो.न. 9956XXXXXX पर किसी अज्ञात अपराधी द्वारा फोनं.नं. 96484XXXXX से दस लाख रूपये की माँग की गयी तथा न देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी। इस सूचना पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज विवेचना शुरू की। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा घटना का अनावरण हेतु थाना प्रभारी गम्भीरपुर, सर्विलासं व एसओजी टीम को निर्देशित किया गया
विवेचना के क्रम मे मो.न. 9648XXXXXX नम्बर का सीडीआर व कैफ के अवलोकन से व गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ मे जानकारी हुई कि बसपा नेता डा0 संतोष मिश्रा द्वारा सरकारी गनर प्राप्त करने हेतु अपने विद्यालय के कर्मचारी संदीप सिंह पुत्र रामसेवक सिंह निवासी शादीपुर थाना बरदह व राहुल त्रिपाठी उर्फ सिक्की पुत्र कृष्णकान्त त्रिपाठी निवासी गड़ौली थाना देवगाँव को पैसे व अपने विद्यालय मे उच्च पद पर नौकरी देने के लालच देकर साजिश एवं षड़यंत्र के तहत फर्जी ढंग से रंगदारी माँगने हेतु फोन करवाया गया था जिससे कि उसको सरकारी गनर प्राप्त हो सके तथा उसके सम्बन्ध मे फर्जी अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
चूकि यह घटना बसपा नेता द्वारा षड़यंत्र करके सरकारी गनर प्राप्त करने हेतु रची गयी थी जिस कारण पुलिस ने झूठी सूचना व षड़य़त्र करने के सम्बन्ध मे बसपा नेता डा0 संतोष कुमार मिश्रा व संदीप सिंह और राहुल त्रिपाठी मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना में संदीप सिंह व राहुल त्रिपाठी को पूछताछ के दौरान ही सोमवार को समय 17.30 बजे एमएसडी पालीटेक्निक कालेज बालपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि बसपा नेता को तलाश कर रही है
Leave a comment