अभियुक्तों के घर नोटिस चस्पा कर पिटवाई गयी डुगडुगी,विधुत मामले में जौनपुर
जौनपुर : विधुत मामले में जौनपुर न्यायालय के आदेशानुसार 82 के तहत की गई कार्यवाही जिसमें तेजीबाज़ार चौकी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी पिटवाई। मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर न्यायालय द्वारा दांदूपुर निवासी अभियुक्त संतोष पांडेय पुत्र सुदामा पांडेय एवम बाहरपट्टी, सरौली थाना महराजगंज जौनपुर निवासी
अभियुक्त विजय प्रकाश तिवारी पुत्र राम प्रताप तिवारी को
विधुत संबंधित मामले के मुकदमें में माननीय न्यायालय अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश चतुर्थ जौनपुर द्वारा निर्गत गैर जमानती अधिपत्र एवम आदेशिका अंतर्गत धारा 82 सी0आर0पी0सी0 का तामिला किया गया एवम डुगडुगी पिटवाई गयी, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जौनपुर न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस चौकी के हे0का0विनोद शर्मा व कांस्टेबल संजय चौहान के साथ अभियुक्त के घर पहुंचकर विधुत मामले में नोटिस चस्पा किया गया और डुगडुगी पिटवाई गयी।
Related Posts
महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम बनाना तय
संभल के पत्थरबाजों की तस्वीरें जारीं
कैरियर गाइडेंस मेले का हुआ आयोजन
Leave a comment