Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भील बिरसा मुंडा जयंती मनाई व आदिवासी समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सोपा ज्ञापन!

l●बिरसा मुंडा जयंती मनाई व आदिवासी समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सोपा ज्ञापन!                               धायला, राजसमंद #आज दिनांक 15/11/2021 को आदिवासी एकता परिषद के बेनर तले गाँव गुड़ला ग्राम पंचायत धायला में बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता इंद्रलाल गमेती ने की आदिवासी नेता धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर बिरसा मुंडा की तस्वीर के सामने दिप प्रज्वलन ओर माल्यार्पण कर बिरसा मुंडा जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई, तथा आदिवासी एकता परिषद के कोषाध्यक्ष रामलाल जी मीणा द्वारा बिरसा मुंडा जी की जीवनी का परिचय व बिरसा मुंडा द्वारा आदिवासी समाज के प्रति किये गए अद्बुत योगदान को युवाओ व समाज के लोगो को बताया और बिरसा मुंडा के पद चिन्हों पर चलने का संदेश दिया साथ ही धायला गुड़ला चोखला के अध्यक्ष भगवानलाल जी के द्वारा समाज मे व्याप्त कुरीतियों को बताया व उन कुरीतियों को मिटाने व आदिवासी युवाओ को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर समाज का नाम ऊँचा करने के लिए प्रेरित किया तथा युवाओ व समाज के लोगो को एकता में ही शक्ति है का नारा देकर लोगों में उत्साह पैदा करने का काम किया!
इसी क्रम में गांव गुड़ला में विद्यालय का लोकार्पण करने आये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब को राजसमंद जिले के आदिवासी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकारी नोकरियों में टीएसपी क्षेत्र के युवाओं मिलने वाले आरक्षण के समकक्ष आरक्षण प्रदान करने हेतु उचित प्रावधान के लिए ज्ञापन दिया गया !
इस मौके पर पूर्व जिलाप्रमुख किशनलाल गमेती,पूर्व सरपंच उदयलाल भील, उपाध्यक्ष भेरूलाल , तहसील अध्यक्ष सुरेश, मांगीलाल, रतनलाल, आशुराम,भंवरलाल,सुंदरलाल ,प्यारेलाल ,सोहनलाल,शंकरलाल,लालूराम, गणेशलाल,गोवर्धन, भोलीराम,प्रभुलाल,छगनलाल,रमेश,मदनलाल,राजूलाल,शंकरलाल एंव राजसमंद के आदिवासी समुदाय के सेकड़ो लोगो द्वारा ज्ञापन दिया गया यह जानकारी आदिवासी एकता परिषद के जिला मीडिया प्रभारी ऐसी वेणीराम आदिवासी द्वारा दी गयी !


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh