Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नही रहे रामबाबू अग्रहरी,शोक में बंद रही अधिकतर दुकानें : माहुल

 माहुल(आज़मगढ)फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल बाजार निवासी व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के अगुवा रामबाबू अग्रहरी (50)का शुक्रवार देर रात लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया।जैसे ही इनके निधन की सूचना क्षेत्र में आई शोक की लहर फैल गई।ब्यापारियों ने शोक में अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
मिलनसार व धार्मिक प्रबृत्ति के रामबाबू अग्रहरी ने अपने जीवन काल मे माहुल बाजार के मंदिरों के जीर्णोद्धार सहित यहां के ऐतिहासिक रामलीला को सकुशल सम्पन्न कराने में जीवन पर्यंत महती भूमिका निभाते रहे।यही नही माहुल में किसी की भी मृत्यु की सूचना पर वे अंतिम संस्कार तक उस परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलते थे।काफी समय से वे ब्लड कैंसर से पीड़ित थे।एक सप्ताह पूर्व उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई तो स्वजनों ने उन्हें ईलाज हेतु लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया रात 11 बजे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
शनिवार सुबह जैसे ही उनका पार्थिव शरीर घर आया श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लग गया।शोक में माहुल बाजार बंद रहा।देर शाम तमसा मंजूसा के तट दुर्वासा धाम के घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।राम बाबू गुप्ता तीन भाइयों में मझले थे।उनका एक ही पुत्र है जो कि टेंट हाउस का कारोबार करता है।
श्रद्धांजलि देने वालो में पूर्व प्रधान लियाकत अली, भाजपा नेता रामसुरत राजभर,सुजीत जायसवाल आंसू,बृजेश मौर्य,गुलफाम अहमद,अजय श्रीवास्तव आदि रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh