Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन : कादीपुर

कादीपुर सुल्तानपुर । प्रधान अरुण मिश्र की अध्यक्षता में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ । ग्रामसभा कटसारी के प्रधान अरुण मिश्र की अध्यक्षता में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति भी मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान अरुण मिश्र ने कहा कि बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अतिआवश्यक है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार ने उपस्थित न्यायपंचायत के समस्त ग्रामपंचायतों के प्रधान/ प्रधानप्रतिनिधि की शतप्रतिशत उपस्थिति पर आभार प्रकट किया एवं सभी से इसी प्रकार कायाकल्प के अंतर्गत व्यक्तिगत रुचि लेकर विद्यालयों में विविध कार्यो को कराने की अपेक्षा भी की ।50 मीटर , 100 मीटर, 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बरवारीपुर प्रथम के छात्र शुभम मिश्र नें प्रथम स्थान प्राप्त किया ।50 मीटर बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा की छात्रा आराध्या पांडेय नें प्रथम, 100 मीटर बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय कटसारी की छात्रा काजल निषाद नें प्रथम, 200 मीटर बालिका वर्ग में कंपोजिट चन्देलपुर की छात्रा अंशिका विश्वकर्मा नें प्रथम स्थान प्राप्त किया । पूरे न्याय पंचायत में कंपोजिट विद्यालय कटसारी ओवर आल चैंपियन रहा ।कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी के रूप में न्यायपंचायत समन्यवक भान प्रताप शर्मा,अन्तर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ अम्बिकेश प्रताप सिंह,अटेवा अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अनिल सिंह,रणवीर राजकुमार इंटर कालेज के प्राचार्य सुभाषचंद्र यादव , जूनियर शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ शिक्षक सुरेश सिंह,अंजनी लाल , अरविंद कुमार, दयाशंकर मौर्य ,सुशील कुमार मिश्र,मानबहादुर सिंह, प्रदीप वर्मा, ओम प्रकाश, पीयूष कुमार, शेर बहादुर शुक्ल,बैजनाथ यादव, दशरथ लाल,राकेश यादव,पंकज सिंह, वीरेंद्र वर्मा, राकेश कुमार ,प्रदीप चौरसिया, धनंजय श्रीवास्तव, प्रभा सिंह , इंदू सिंह ,सविता सिंह,शालिनी रघुवंशी ,प्रिया मिश्रा , विनोद कुमार, सहित अनेकों अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद रहीं ।।कार्यक्रम का संचालन कंपोजिट विद्यालय कटसारी के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह ने किया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh