Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राम जानकी मंदिर पर शाम को अर्घ्य देने के लिए उमड़ा सैलाब : बरदह

मार्टीनगंज आज़मगढ़ : आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के भीरा बाजार के पास राम जानकी मंदिर पर बुधवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ देने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़। राम जानकी मंदिर के पुजारी जी से बात करने पर पता चला कि यह मंदिर 300 साल पुराना है जिसे रामानंद संप्रदाय द्वारा बनवाया गया है और उन्होंने बताया कि यहां पर पहले से दो मेले लगते थे एक गंगा दशहरा का मेला एवं दूसरा महाशिवरात्रि का मेला लेकिन अब लोगों का छठ को लेकर आस्था बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से छठ पर भी यहां पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई हैं लोगों की धर्म में इसी तरह आस्था बढ़ती रहे एवं इसी का कामना करते हुए पुजारी जी ने आगे कहा कि छठ माता सबकी मनोकामना पूर्ण करती हैं इस पर्व में महिलाएं अपने परिवार के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को शाम के समय अर्घ्य देती हैं इसके बाद सुबह के समय ठंडे पानी में खड़ा रहकर सूर्य देव के उदय होने का इंतजार करती है इसके बाद परिवार के बड़े छोटे हर लोग सूर्यदेव को अर्घ्य देते हैं। इस मौके पर कुंभ के प्रधान संजय आर्य, प्रदीप अस्थाना, संजय सिंह, डॉक्टर बच्चा सिंह एवं गांव के लोग मौजूद रहे।

आइए आगे सुनाते हैं राम जानकी मंदिर के पुजारी जी ने मीडिया से बात करते हुए क्या कुछ कहा


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh