Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अलग-अलग स्थानों पर छठ महापर्व पर व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य : दीदारगंज


दीदारगंज - आजमगढ़ : दीदारगंज क्षेत्र के खरसहनकला, खेतापट्टी, पल्थी, मार्टिनगंज, सुरहन, पुष्पनगर, फुलेश आदि जगहों पर बुधवार को छठ महापर्व पर छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. शाम के साढ़े तीन बजे से ही व्रतियों ने अर्घ्य देना शुरू कर दिया गया था. लोग नदियों और तालाबों में छठ पूजा करने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान क्षेत्र के नदियों और तालाबों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी, व्रती महिलाओं ने स्नान -ध्यान कर पीला व लाल वस्त्र धारण कर पूरी पवित्रता के साथ हाथों में बांस की कलसूप में ऋतुफल ठेकुआ, ईख, नारियल, कला आदि रखकर पानी में खड़े रहकर डूबते हुए सूर्य अ‌र्घ्य दान किया। पानी में खड़ी होकर छठ व्रतियों ने भास्कर जी को अर्घ्य देने के बाद अपने परिवार समेत क्षेत्र के लोगों तथा देश की खुशहाली के लिए भी दीनानाथ से कामना की। वही खरसहनकला में बड़ी जनी स्थित पोखरे पर बने घाटों पर व्रतियों के अर्घ्य देते समय शांति व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधान दिलीप यादव, अखिलेश सिंह, लवकुश सिंह, अजय उपाध्याय, आगे संभ्रांत लोग मौजूद रहे। वहीं छठ पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु थानाध्यक्ष दीदारगंज हीरेंद्र प्रताप सिंह पूरे दिन भर क्षेत्र में बने घाटों पर भ्रमण करते नजर आए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh