कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग, बिहार, पटना द्वारा कोविड-19 दिशा-निर्देशो
आजमगढ़ 03 नवम्बर-- अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग, बिहार, पटना द्वारा कोविड-19 दिशा-निर्देशो को दिनांक 15 नवम्बर 2021 तक विस्तारित किया गया है। उन्होने बताया कि इस वर्ष कार्तिक छठ पर्व दिनांक -08 नवम्बर 2021 से 11 नवम्बर 2021 तक मनाया जाना है। जिला प्रशासन द्वारा देव मंदिर न्यास समिति के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि उक्त अवसर पर किसी प्रकार का मेला अथवा महोत्सव का आयोजन नही किया जायेगा। देव (औरंगाबाद) में मात्र स्थानीय लोग/ छठव्रतियों, जिनके द्वारा कोविड-19 वैक्सिन का दोनों डोज लिया जा चुका है, को छठ करने की अनुमति सशर्त्त प्रदान की जायेगी।
औरंगाबाद जिले के अंतर्गत देव कार्तिक छठ मेले में बड़ी संख्या में अन्य जिलों से श्रद्धालु आते हैं, जिस कारण उक्त मेले में काफी अधिक भीड़ हो जाती है। कोविड-19 (वायरस) संक्रमित व्यक्ति के दूसरे व्यक्तियों के सम्पर्क में आने से तेजी से फैलता है। विशेषकर छोटे बच्चों, वृद्धजनों एवं शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए यह वायरस घातक सिद्ध हो सकता है। वायरस का संक्रमण एक दूसरे के स्पर्श से, एक स्थान पर अधिक संख्या में एकत्रित होने से एक दूसरे की स्पर्श की गयी वस्तु को स्पर्श करने तथा तालाब/पोखर/नदी/कुण्ड में संक्रमित व्यक्ति के साथ स्नान करने इत्यादि से हो सकता है।
उपर्युक्त के आलोक में नागरिकों में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को रोकने के निमित्त अनुरोध है कि देव कार्तिक छठ में सम्मिलित होने की तैयारी कर रहे नागरिकों से कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर अपने घरों में ही छठ व्रत करने हेतु प्रेरित किया जाय।
प्रतियोगिता का संचालन डॉ राजेश सिंह द्वारा किया गया।
----जि0सू0का0 आजमगढ़-03-11-2021-----
Leave a comment