Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महराजगंज कस्बा में धनतेरस पर्व पर दिखा महंगाई का असर दुकानदार दिखे मायूस


सगड़ी आज़मगढ़ : महराजगंज कस्बा में धनतेरस पर्व पर दिखा महंगाई का असर दुकानदार दिखे मायूस ।आजमगढ़ जनपद के महराजगंज कस्बा में आज मंगलवार को धनतेरस पर्व पर बीते वर्ष की भांति इस बार चहल-पहल काफी कम रही । दुकानदार अपनी दुकानें सजा धजा कर तैयार रखें पर दुकानों पर खरीदारों की संख्या काफी कम रही जिससे दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी दिखी वार्ता के दौरान कई लोगों ने कहा कि यह महंगाई का असर है बढ़ी महंगाई से आम जनमानस पूरी तरह परेशान है जिससे बाजार में रौनक कम देखी जा रही है । महराजगंज कस्बा में धनतेरस पर्व पर बीते वर्षो के भांति इस वर्ष बाजार में भीड़ अपेक्षाकृत काफी कम रही । अधिकांश ग्राहक शगुन के लिए सामान खरीदते दिखे पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी से सामानों के दामों में 30 प्रतिशत तक उछाल रहा। गैस, सरसों का तेल, रिफायंड ऑयल, सब्जी, मिठाई के दामों में भी बढ़ोतरी से महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है। बरसात से किसानों के धान की फसल भी खराब हो गई। सब्जी उत्पादकों की सब्जियां खेतों में खराब हो गई। इसलिए बाजार में ग्राहकों का उत्साह अपेक्षाकृत कम दिखा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh