Education world / शिक्षा जगत

आई आईं टी की पढ़ाई छोड़, चुना मेडिकल प्रोफेसन : जौनपुर


◆दो युवाओ के नीट परीक्षा में सफल होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी
(जौनपुर)केराकत तहसील अंतर्गत बेहड़ा व बराई गांव के दो युवकों ने नीट की परीक्षा में सफल रहे।जिस की खबर लगने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ उठी।
बराई गांव निवासी रामशंकर सिंह का बेटा आर्यन सिंह ने आई आई टी का पढ़ाई छोड़के मेडिकल प्रोफेशन चुना और दूसरे प्रयास में 2145वाँ रैंक ईडब्लूएस में प्राप्त कर नीट की परीक्षा में सफल रहा।



आर्यन ने बताया कि मैं एक मध्यम परिवार से हु। दो साल पहले आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास किया था। लेकिन कोरोना महामारी को देख इरादा बदल दिया।पढ़ाई छोड़ मेडिकल की पढ़ाई करने का विचार किया ताकि लोगो की स्वास्थ्य सेवा कर सकूं।इसलिए मेडिकल परीक्षा करने की तैयारी में जुट गया।दूसरे प्रयास में सफलता हाथ लगी।मेरे पिता जी मुम्बई में ही छोटी सी नौकरी कर मेरा लालन पालन किये है।

इसी क्रम में बेहड़ा गांव निवासी अनुराग सिंह के इकलौते पुत्र नीरज सिंह ने तीसरे प्रयास में3900 वा रैंक पाकर सफलता हासिल किया सफलता हासिल किये दोनो युवाओ के नीट परीक्षा की खबर क्षेत्र में लगी तो लोगो के बीच खुशी की लहर दौड़ उठी।
युवाओ के घर बधाई देने वाले लोग आते जाते रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh