Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पल्थी बाजार का ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध मेला में उमड़ा जन सैलाब, धूम धाम से सम्पन्न हुआ ऐतिहासिक मेला

दीदारगंज। आजमगढ़ : फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी बाजार का ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध मेला मंगलवार को बहुत ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक मेले मे क्षेत्र के तिघरा, चरौवा, बिहटा, दरियापुर, डीहपुर, गुवाई, मीरअहमदपुर, सरावां, गद्दोपुर, हड़वाँ, समुंद्रपुर, खदरा आदि दर्जनों गांवों से हजारों महिलाएं, बुजुर्ग एवं बच्चों ने मेले में शामिल होकर खूब आनंद लिया। मेले मे आये हुए बच्चे व महिलाओ ने झूला स्पंज झूला चरखी आर्केस्ट्रा का जमकर आनंद लिया। वहीं मेले में महिलाओ की चाट फुल्की जलेबी व मिठाई, के अलावा बिसाता, की दुकानो पर काफी भीड़ देखने को मिला। बच्चे गुब्बारे, खिलौनों की खूब खरीददारी किया। मेले में ज्यादातर बच्चे व महिलाएं देखने को मिली। मेले मे सुरक्षा ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए दीदारगंज थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह, हल्का प्रभारी एस0आई0 सच्चनराम, एस0 आई0 महेश दत्त द्विवेदी,कॉन्स्टेबल मोनू यादव, सुनील कुमार, मुन्ना यादव, महिला कॉन्स्टेबल सहित पूरे दल बल के साथ शांति ब्यवस्था को बनाये रखने हेतु लगे रहे। वहीं मेला समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार, एवं संरक्षक बजरंगी यादव तथा सहयोगी दयाराम, सर्वेश मौर्य, सत्येन्द्र यादव, अनिल यादव, नन्दलाल मौर्य, राम अजोर, भूपेन्द्र दूबे, जियावन मौर्य, सुधांशू मिश्र, सौरभ मिश्र, आदि कार्यकर्ताओं के साथ टोली बनाकर मेले की सुरक्षा ब्यवस्था मे लगे रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh