जौनपुरःदेश के लिए अपशब्द कहने वाले आरोपी को अधिवक्ताओ ने पिटा
*जौनपुरःदेश के लिए अपशब्द कहने वाले आरोपी को अधिवक्ताओ ने पिटा बतादेकि,यूपी के जनपद जौनपुर में देश को गाली देने के आरोपितों को पेश करने के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी को पेशी के लिए कोर्ट में ले गई थी। वकीलों ने आरोपी की पिटाई कर दी। पुलिस किसी तरह आरोपियों को वकीलों के चंगुल से छुड़ाने में सफल रही।
जौनपुर सिविल कोर्ट
विस्तार
देश के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप में पेशी के दौरान गुस्साए अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट में उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह उसे छुड़ाया। कोर्ट के आरोपी ने अपने कृत्य के लिए क्षमा मांगी। जिसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मछलीशहर नगर के सादीगंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद नसीम ने देश के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया था।
उसका यह वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। मछलीशहर कोतवाली में राजेश गुप्ता, गिरीश कुमार गुप्ता, रवि पटवा, रवि गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के जयानंद चौबे और बजरंग दल ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार सुबह ही सोशल मीडिया पर आरोपी के माफी मांगने का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस उसे पेशी के लिए कोर्ट ले गई। जहां आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आरोपी की पिटाई कर दी। पुलिस को आरोपी को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया और कोर्ट ले गए। भारत माता की जय-जयकार करते हुए बड़ी संख्या में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आरोपितों के खिलाफ नारेबाजी की। जिससे प्रशासन को सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया।
आरोपी ने हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगी। कहा कि वह ऐसी गलती फिर कभी नहीं करेंगे। सीजेएम कक्ष के बाहर गए वाहन में बैठकर पुलिस आरोपी को जिला जेल ले गई। आक्रोशित अधिवक्ता करीब दो घंटे तक अदालत कक्ष के अंदर व बाहर खड़े रहे और उसे आतंकवादी बताया।
वकीलों ने भी आरोपितों का प्रतिनिधित्व नहीं करने की बात कही। इस संबंध में पूछे जाने पर एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसे कोर्ट में पेश किया गया।
Leave a comment