Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उपजिलाधिकारी ने इण्टर कॉलेज का किया औचित्य निरीक्षण

आजमगढ़ के जीयनपुर तहसील क्षेत्र के स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़ में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया ।विदित हो कि इस कालेज के वे प्रबंधक भी है।निरीक्षण में सभी कमरों में जाकर उन्होंने पठन-पाठन देखा।परिचारकों को साफ सफाई ना होने पर नाराजगी जताई और फटकार लगाई। सभी प्ररिचारकों को निलंबित किया।उन्होंने मिड डे मील का भी निरीक्षण किया जहां भोजन बन रहा था उस स्थान का निरीक्षण किया ।साफ सफाई सही ना होने पर सख्त निर्देश दिया। सभी अध्यापकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दरमियान उप जिलाधिकारी से प्रधानाचार्य की शिकायत अभय कुमार श्रीवास्तव सहायक अध्यापक ने किया ।इस पर श्रीवास्तव को फटकार लगाते हुए उपजिलाधिकारी सगड़ी ने कहा कि आप लोग स्वयं कार्य अपना करिए।आप वेतनभोगी कर्मचारी नहीं है।आप के कहने से कुछ नहीं होगा। गुले हाशमी के क्लास में जाकर सभी बच्चों से पूछताछ किया।पढा़ई की जानकारी ली। विदित हो कि विगत दिनों भी विद्यालय मेंऔचक निरीक्षण हुई थी जिसमें अभय कुमार श्रीवास्तव सहायक अध्यापक सहि कई लोग अनुपस्थित थे। यहां पठन-पाठन की ज्यादा शिकायत रहती है कि पठन-पाठन नहीं होता है। क्षेत्र में यह विद्यालय कभी अपने पढ़ाई को लेकर मशहूर था ।कुछ लोग इस विद्यालय की स्थिति खराब बना दिए। इसी क्रम में अजमतगढ़ स्थित बालिका इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया। वहां की साफ सफाई सही नहीं होने से कड़ी फटकार लगाई और सभी व्यवस्था सुचारू रूप से करने का प्रधानाचार्य को निर्देश दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh