Latest News / ताज़ातरीन खबरें

स्काउट कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता हैं- रणजीत सिंह


कादीपुर सुल्तानपुर । स्काउट गाइड जैसे कार्यक्रम युवाओं को न केवल उत्साहित प्रोत्साहित करते हैं बल्कि कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान करते हैं।यह बातें स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज हरीपुर मेँ आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने व्यक्त किए। गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य श्री सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन करना तथा समाज व राष्ट्र हित में सदैव तत्पर रहना एक अच्छे युवा का दायित्व है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सामाजिक विषमताओं को दूर करने के लिए युवा आगे आएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी आलोक आर्य ने कहा कि स्काउट व्यक्ति को अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करती है। स्काउट गाइड भी भारतीय संस्कृति का ही एक हिस्सा है जो युवाओं को समाज व राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता विजय उपाध्याय ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। श्री उपाध्याय ने महापुरुषों के संघर्षों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। विद्यालय प्रबंधक अमरीश मिश्र ने अतिथियों को स्वामी विवेकानंद का चित्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रशिक्षक महेंद्र वर्मा ने प्रशिक्षण कर रहे छात्र-छात्राओं को टेंट बनाना, प्राथमिक उपचार, आकस्मिक परिस्थितियों में स्वयं को प्रस्तुत करना जैसी विधाओं से अवगत कराया। छात्राओं को प्रशिक्षक रेनू वर्मा ने प्रोत्साहित कर विभिन्न योजना पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य शिवकुमार, संचालक आलोक कुमार बब्लू सर ने विद्यालय प्रगति पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रधान मधुसूदन सिंह, आशीष मिश्रा, दयाशंकर यादव, पतिराम गौतम, दीपेश सिंह, अंतिम मिश्रा, नीरज पांडे, राकेश कुमार, उपेंद्र तिवारी, इमरान, हरीराम यादव, रितेश उपाध्याय, राजन सिँह, जितेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh