आजीविका मिशन योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में टीएचआर प्लांट स्थापित किये जाने हेतु 06 विकास खण्ड का चयन
आजमगढ़ 23 अक्टूबर-- मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने अवगत कराया कि उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में टीएचआर प्लांट स्थापित किये जाने हेतु 06 विकास खण्ड यथा ठेकमा, मार्टीनगंज, लालगंज, पवई, मेंहनगर एवं बिलरियागंज का चयन किया गया है। प्रत्येक विकास खण्ड में टीएचआर हेतु एक नोडल सीएलएफ नामित किया गया है, प्रत्येक नोडल सीएलएफ में 300 स्वयं सहायता समूहों द्वारा रू0 30000 प्रति समूह टेक होम राशन उत्पादन इकाई स्थापना हेतु अंशदान किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड में चयनित 300 समूहों का एसोशिएशन ऑफ पर्सन (एओपी) का गठन किया जायेगा। विकास खण्ड ठेकमा एवं बिलरियागंज में 300 समूहों द्वारा अंशदान पूर्ण कर लिया गया है एवं विकास खण्ड ठेकमा में एओपी का गठन भी पूर्ण कर लिया गया है। शेष विकास खण्डों में एओपी गठन की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होने कहा कि जनपद में कुल 1800 स्वयं सहायता समूह के सापेक्ष टीएचआर के लिए अंशदान हेतु 1536 समूहों की मैपिंग यूपी एसआरएलएम एक्टिविटी पर मैप कर ली गयी है, अबतक रू0 46080000 की धनराशि नोडल सीएलएफ में हस्तांतरित की जा चुकी है। पुष्टाहार उत्पादन इकाई स्थापित होने के उपरान्त जनपद के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पौष्टिक पुष्टाहार उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें 1800 समूह के सदस्य लाभान्वित होंगे।
----जि0सू0का0 आजमगढ़-23-10-2021-----
Leave a comment