Latest News / ताज़ातरीन खबरें

स्थांनांतरित डॉक्टर के षड़यंत्र मे आये महराजगंज क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्साधिकारी पर अनैच्छिक दबाव हेतु संकलित लेटर पैड का किया प्रयोग

सगड़ी आज़मगढ़ : - स्थांनांतरित डॉक्टर के षड़यंत्र मे आये महराजगंज क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्साधिकारी पर अनैच्छिक दबाव हेतु संकलित लेटर पैड का किया प्रयोग | भारत के महान लोकतंत्र मे चुने गये जनप्रतिनिधि के ऊपर निष्पक्ष भाव से जनता और कार्यपालिका को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए समन्वय स्थापित करते हुए कल्याणकारी योजनाओं को बनाने एवं विस्तार करने की जिम्मेदारी दी गयी है |परन्तु यदि जनप्रतिनिधि स्वयं भ्रमित हो जाय और जातीय भावना से ग्रसित हो जाय तो लोकतंत्र पर प्रश्नचिन्ह लगना लाजमी है |ऐसा ही एक मामला महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहे डॉक्टर अंगद यादव के स्थानांतरण के मामले मे देखने को मिला |बतादें कि डॉक्टर अंगद की बाढ़ चौकी उल्टहवा पर तैनाती मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गयी थी परन्तु डॉक्टर द्वारा नियमित रूप से जारी दिशानिर्देश के अनुसार काम न करने पर क्षेत्र के समाजसेविओं द्वारा कई बार शिकायत की गयी थी |इसकी सत्यता जानने के लिए कई बार क्षेत्र के पत्रकारों ने भी मौके पर जाकर सी एम ओ को इसका संज्ञान दिया था |जिसपर सी एम ओ द्वारा समाजसेविओं और पत्रकारों द्वारा दिए गये संज्ञान का संज्ञान लेते हुए डॉक्टर अंगद यादव का स्थानांतरण आतापुर कर दिया| परन्तु डॉक्टर साहब अपने सी एम ओ के आदेश की अवमानना करते हुए अभी तक नयी तैनाती पर नहीं गये, अपितु क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधिओं का षड़यंत्र के तहत लेटर पैड संकलित कर अधिकांश लेटर पैड पर एकही लिखावट और एकही वाक्यांश का प्रयोग कर सी एम ओ पर अनैच्छिक दबाव बनाने हेतु ज्ञापन सौपा गया | इसका खुलासा तब हुआ ज़ब एक पत्रकार परशुरामपुर जिला पंचायत सदस्य विशाल सेठ से उनके द्वारा प्रयोग किये गए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh