Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चुनाव से पहले सीएम ने दी सुल्तानपुर को राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात

◆मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर से की चुनावी शंखनाद
◆चुनाव से पहले सीएम ने दी सुल्तानपुर को राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात
बल्दीराय सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र देहली बाजार स्थित हर्ष महिला पीजी कॉलेज में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। 271 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है। सीएम योगी ने 46.33 करोड़ की लागत से 126 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया। मंच पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का उपहार, रामराज्य की स्थापना के लिए राम का अयोध्या आगमन हुआ था, इसलिए हम मेडिकल कॉलेज का उपहार देने आए हैं। 2004 से 2014 तक की सरकार का उद्देश्य भारत की आस्था पर प्रहार करना था। 2009 के बाद तो केवल घोटाले,एक परिवार दिल्ली में तो एक लखनऊ में जनता के पैसे का लाभ लेता था।सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले पर्व, त्योहार शांति से नहीं मनाया जा सकता था। दीपावली, दुर्गा पूजा और होली पर कर्फ्यू लग जाता था, दंगाई अराजकता फैलाते थे। उस समय की सत्ता मौन बनी रहती थी, लेकिन 2017 के बाद यूपी में दंगाई सिर नहीं उठा पाया। उसे पता है कि सात पीढ़ी का उसे पट्टा देना पड़ेगा। वह भरते-भरते मर जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि अपना बुलडोजर हर दम तैयार रहता है। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए 25 करोड़ जनता परिवार है।इस मौके पर जिले भर के भाजपा के पदाधकारीगण उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh