आशाओं को आयुष विधाओं से संबंधित दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण : अहरौला
अहरौला। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में तैनात सभी आशाओं को दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण आयुष सोसायटी लखनऊ के श्रीट्रांन इंडिया लिमिटेड के द्वारा सभी आशा, एएनएम, को स्वास्थ्य एवं संचारी, गैर संचारी रोगों से बचाव,उपचार के लिए प्रशिक्षित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजय कुमार जैसल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया डॉक्टर जैसलमेर घरेलू उपचार के बारे में विस्तार से आशाओं को जानकारी दी प्रशिक्षण में विशेषकर मधुमेह के बचाव और घरेलू उपचार के बारे में बताया गया आयुष सोसाइटी लखनऊ श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड से आये ट्रेनर ङा.अर्पन पांड्या, ङा.प्रवीण कुमार पांडे, डॉ. कृपा शंकर डॉ अजय कुमार जैसल आदि ने आशाओं को आयुष विधाओं के उपयोगिता और राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत कैस्केडिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड के प्रवीण कुमार ने कहा का प्रशिक्षण के दौरान आशाओं को सरकार की तरफ से ₹2000 का विशेष पैकेज और खानपान की सारी व्यवस्थाएं कंपनी के द्वारा होता है इस संबंध में आशा संघ की ब्लाक अध्यक्ष बृजबाला सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन अति आवश्यक होता है जिसे महत्वपूर्ण जानकारियां भी आशाओं को होती हैं मधुमेह जैसे रोगों से बचाव व उपचार की जानकारी भी प्राप्त होती है जिससे लोगों को जागरूक किया जायेगा। ।फोटो मेल पर उपलब्ध हैं।।
Leave a comment