240 लोगो को लगा कोविड वैक्सीन
निज़ामाबाद आज़मगढ़ आज निज़ामाबाद नई सड़क पुरानी सब्जी मंडी ट्रांसफार्मर के पास अब्दुल जलील के कटरे में निज़ामाबाद नगर पंचायत के द्वारा कोरोना वैक्सीन का कैम्प लगवाया गया जिसमे रानी की सराय मेडिकल टीम द्वारा 240 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी।इस कैम्प में निज़ामाबाद कस्बे सहित आस पास क्षेत्रो के काफी संख्या में लोगो ने कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया।निज़ामाबाद के अधिशाषी अधिकारी प्रहलाद पांडेय द्वारा यह पांचवी बार कैम्प लगवाया गया है।अधिशाषी अधिकारी प्रहलाद पांडेय की जितनी प्रशंसा की जाये कम ही है क्योकि उनकी दरिया दिली किसी से छिपी नही है वह निज़ामाबाद नगर पंचायत के लोगो के लिए कस्बे की साफ सफाई के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते है अपने सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर अधिकांश वार्डो का दौरा करते रहते है।कोरोना जब चरम पर था तब भी उन्होंने निज़ामाबाद नगर पंचायत के लोगो की कोरोना जांच के लिए कम से कम बीस बार रानी की सराय मेडिकल टीम द्वारा कैम्प लगवाए थे।ऐसे अधिशाषी अधिकारी कम ही मिलते है जो अपनी नगर पंचायत के लिए इतनी सोच रखता हो
आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद
Leave a comment