Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नवरात्रा में 9 दिन तक संगीतमय रामचरितमानस का पाठ किया गया कन्या पूजन


 पारोली : पंडेर उप तहसील के जामोली गांव में अखंड कल्याण एवं सर्वार्थ मंगलकामना पूर्णता की मनोकामना के साथ 14 वर्षों से निरंतर चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी नवरात्रि के नौ ही दिन तक संगीतमय अखंड रामायण पाठ का आयोजन करवा आज दशमी पर समापन किया गया पूर्णाहुत्ति कर 51 कन्याओं का पूजन कर श्रीफल भेंट कर भोजन करवाया गया विधि विधान से तुलसी जी क़ी स्थापना क़ी गई और आए हुए भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया समिति सदस्य सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि नवरात्रा के पवित्र दिनों में अगोर सागर संकट मोचन बालाजी के अलग-अलग चोले से शृंगार किया गया इस अवसर पर बालाजी के अलग-अलग व्यंजनों का भोग लगाया गया समापन के अवसर पर समिति के सदस्य शिवराज धाकड़,प्रवीण सुल्तानिया, राकेश जैन, परमेश्वर खाती,अंजनी कुमार शर्मा, मुकेश खाति, राजकुमार धाकड़, चंद्रेश जोशी, रामेश्वर नाथ, श्यामलाल धाकड़, चंद्रेश भट,राधेश्याम धाकड़, दिनेश शर्मा,सतेंद्र पांचाल, भेरु सिंह राणावत,रामनारायण दरोगा, मूलचंद कीर शंकर धाकड़ समिति के सदस्यगण सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh