Latest News / ताज़ातरीन खबरें

घने कोहरे कोहरे के कारण कैफ़ियत सहित आज़मगढ़ की दो दर्जन ट्रेने हुई रद्द : आज़मगढ़

बिलरियागंज/आजमगढ़ जनपद आजमगढ़ रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे के चलते परिचालन में आ रही परेशानियों को देखते हुए बुधवार से 31 जनवरी तक कैफियात समेत दो जोड़ी विशेष गाड़ियों का पूर्ण निरस्तीकरण एवं आवृत्ति में कमी कर दी है ।
इसकेअतिरिक्त05004/05003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर विषेष गाड़ी का आंशिक निरस्तीकरण प्रयागराज रामबाग-कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के मध्य सप्ताह में केवल दो दिन किया जायेगा।
पूर्व में जारी सूचना के अनुसार इस गाड़ी का आंशिक निरस्तीकरण प्रयागराज रामबाग-कानपुर अनवरगंज के मध्य प्रतिदिन किया गया था।पूर्ण निरस्तीकरण के तहत
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 एवं 31 दिसम्बर, तथा 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 एवं 31 जनवरी, 2021 दिन मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी।
-04673 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी 19, 21, 23, 24, 26, 28, 30 एवं 31 दिसम्बर, 2020 तथा 02, 04, 06, 07, 09, 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28 एवं 30 जनवरी, 2021 तथा 01 फरवरी, 2021 दिन सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी।
आवृत्ति में कमी के तहत
-02226 दिल्ली-आजमगढ़ विषेष गाड़ी 16, 19, 23, 26, 30 दिसम्बर तथा 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 जनवरी दिन बुधवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
- 02225 आजमगढ-दिल्ली विषेष गाड़ी 17, 20, 24, 27, 31 दिसम्बर, 2020 तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 एवं 31 जनवरी, 2021 दिन वृहस्पतिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
आंशिक निरस्तीकरण के तहत
-05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विषेष गाड़ी 18, 19, 25, 26 दिसम्बर, 2020 तथा 01, 02, 08, 09, 15, 16, 22, 23, 29 एवं 30 जनवरी, 2021 दिन प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को प्रयागराज रामबाग-कानपुर अनवरगंज के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
-05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर विषेष गाड़ी 19, 20, 26, 27 दिसम्बर, 2020 तथा 02, 03, 09, 10, 16, 17, 23, 24, 30 एवं 31 जनवरी, 2021 दिन प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को कानपुर अनवरगंज- प्रयागराज रामबाग के मध्य आंषिक रूप से निरस्त


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh