Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नवरात्र के पहले दिन से ही उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रशासन मुस्तैद


निजामाबाद आजमगढ़।क्षेत्र के भैरोपुर कला गांव में मां शीतला का भव्य मंदिर स्थित है जहां नवरात्र के पहले दिन से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुयों का रेला उमड़ रहा है जिसका नजारा आज तीसरे दिन भी दिखा।माता शीतला के दरबार मे हाजिरी लगाने को श्रद्धालु आतुर आतुर दिखाई दे रहे हैं।सुबह से ही मां का दरबार खचाखच भरा था।जब से नवरात्रि की शुरूआत हुई है भक्तगण सुबह से ही लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिख रहे हैं।मंदिर माता के जयकारो से गुज रहा है।भक्तगण रोजाना सुबह से ही मंदिर पहुँचकर मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही माता के चरणों मे सिर झुका कर अपने और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं।मंदिर से अगरबत्ती,कपूर से उठ रही सुगंध और घंटा घड़ियालों की आवाज,भजन कीर्तन और माता के जयकारो से पूरा मंदिर परिसर भक्ति में सराबोर सा प्रतीत हो रहा है ।मंदिर के आस-पास मेले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है।इस मंदिर की महत्ता बहुत दूर-दूर तक है।पुराणों में इसे मां गौरा का अवतार कहा जाता है।भक्तों को इस मंदिर से अटूट आस्था है।इसीलिए भक्तगण दूर-दूर से माता के मंदिर में शीश झुकाने चले आते हैं।कहा जाता है कि इस मंदिर में मांगी हुई हर मुराद माता पूरी कर देती हैं।वैसे तो इस मंदिर में साल भर भक्तों का रेला लगा रहता है मगर नवरात्र में भीड़ बहुत अधिक रहती है। सुरक्षा की दृष्टि से निज़ामाबाद के थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय अपने हमराही सिपाहियों के साथ खुद मंदिर परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोड से डेरा जमाये हुए देखे गए।इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी, उपनिरीक्षक गफ्फार खाँ भी एक दर्जन अतिरिक्त पुलिस के जवान के साथ सुरक्षा के दृष्कोड से मंदिर परिसर में तैनात दिखे।श्रद्धालुयों को दर्शन पूजन में कोई असुविधा न हो इस लिए पुलिस के जवान मंदिर के पहले ही गाड़ियों को रोक रहे थे जिससे कि श्रद्धालुओ को माता के दरबार मे पहुँचने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh