Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गौमांस तस्करों को पकड़ने निकली दीदारगंज पुलिस टीम पर तस्करों ने किया फायर बाल बाल बची पुलिस,दो गिरफ्तार

दीदारगंज-आजमगढ़। गौमांस तस्करों को पकड़ने निकली दीदारगंज पुलिस टीम पर तस्करों ने फायर झोंक दिया। जानलेवा हमले से खुद को बचाते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में गौमांस व तमंचा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक जौनपुर जिले का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है।
गुरुवार की सुबह दीदारगंज क्षेत्र के आमगांव चौराहे पर मौजूद थाना प्रभारी हिरेंद्र प्रताप सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गौमांस तस्करी में लिप्त दो कुख्यात व्यक्ति प्रतिबंधित मांस की आपूर्ति के लिए चकवा नहर पुलिया से सुघरपुर गांव की ओर जाने वाले हैं। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और चकवा पुलिया के पास घेरेबंदी कर गौमांस तस्करों का इंतजार करने लगी। कुछ ही देर बाद आमगांव की ओर से बोरी लेकर आ रहे दो व्यक्तियों पर पुलिस की निगाह पड़ी। उनके नजदीक आते ही जब पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो एक ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। किसी तरह घेराबंदी कर दोनों को पुलिस ने काबू में कर लिया। उनके कब्जे से 12 बोर का तमंचा व बोरे में रखा भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद अफ्सर पुत्र मोहम्मद फारुख ग्राम मानीकला थाना खेतासराय तथा शादाब पुत्र दिलशाद ग्राम अरंद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अफ्सर शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ जौनपुर के अलावा जनपद के विभिन्न थानों में दो दर्जन से भी ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। उक्त अपराधी जौनपुर जिले का हिस्ट्रीशीटर घोषित है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh