Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पत्रकारों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा : महाराजगंज

महाराजगंज संवाददाता : स्थानीय पत्रकारों की एक बैठक बुधवार की सुबह लगभग 10:00 बजे महराजगंज कस्बे में पत्रकार कमलाकांत शुक्ल के आवास पर आयोजित की गई । बैठक में पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही समस्याओं एवं पत्रकार उत्पीड़न पर चर्चा की गई ।
      बैठक को संबोधित करते हुए अमरनाथ मौर्य ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता का कार्य बहुत ही चुनौतीपूर्ण है । ऐसे में हम सभी को अपने अधिकारों का स्व मूल्यांकन करते हुए निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने की आवश्यकता है । राजनारायण मिश्र ने कहा कि चुनौतियों से निपटने के लिए हम सभी को संगठित रहना आवश्यक है । बजरंगी विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान शासनकाल में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को संरक्षण देने के बजाय उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, तथा हर कोई पत्रकार की कलम को अपने मुताबिक चलाना चाहता है । बैठक में विकास खण्ड कार्यालय के जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा समाचार पत्रों में गलत ढंग से कमीशनखोरी के चक्कर में जिन समाचार पत्रों का वितरण क्षेत्र में नहीं होता है, उन समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराए जाने को लेकर निंदा की गई तथा इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से मिलकर वार्ता किए जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में मुख्य रूप से रामकृष्ण यादव, विनोद यादव, अजय मिश्र, घनश्याम, इंद्रजीत मौर्य, कुलदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh