Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राणा पूंजा भील की 500 वी जयंती को भील समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से गई मनायी

      केलवा राजसमंद मेवाड़ क्षेत्र के संपूर्ण जिलों में वा राजसमंद जिले में भील समाज समुदाय द्वारा राणा पूंजा भील की 500 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। प्रेस नोट
आज दिनांक 5 अक्टूबर 2021 को संपूर्ण राजसमंद व मेवाड़ में भील राणा पूंजा जयंती 500 वी जयंती पर आदिवासी समुदाय के विभिन्न संगठन ने राजसमंद जिले के संपूर्ण व मेवाड़ के सभी जिलों में धूमधाम से मनायाी गयाी
मेवाड़ आदिवासी भील समाज आदिवासी राणा पूंजा संगठन एकलव्य संगठन केलवा ने दुर्गाकुंड मियारी पर राती मगरी पर पूर्व प्रस्ताव अनुसार मां शबरी भक्त शिरोमणि मंदिर बनाने हेतु बोर्ड लगाया गया जहां समाज के कर्मठ कार्यकर्ता मन्ना लाल जी लालू राम जी आसुराम जी गुलाब जी तथा 10 से अधिक चॉकले के मौतवीर पंच मोतीलाल जी
सीआईडी आदिवासी संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश जी जवारिया
मेवाड़ आदिवासी भील समाज के जिला संरक्षक रोशन लाल जी मेवाड़ आदिवासी भील समाज के युवा जिलाअध्यक्ष देवीलाल भील पिपलीअहिरान राणा पूंजा संगठन के अध्यक्ष डालूराम जी
एकलव्य संगठन के अध्यक्ष धर्मचंद जी
मेवाड़ आदिवासी आमेट तहसील अध्यक्ष किशन लाल जी
  डालूराम जी बीटीपी जिला उपाध्यक्ष
चारभुजा से तहसील अध्यक्ष बीटीपी फतेह लाल जी
भारतीय ट्राइबल टाइगर सेना के शंभू लाल जी
डाबला से सुडाराम जी
पडासली चौकला के गोपीलाल जी लालुराम जी
केलवा चौकला के मन्नालाल जी गुलाब जी मोती जी व समाज के सैकडो कर्मठ कार्यकर्ता की उपस्थिति में भक्त शिरोमणि शबरी मां का मंदिर है तू बोर्ड लगाया
राणा पूंजा जयंती के इस अवसर पर दुर्गाकुंड से चारभुजा मोराणाना चौराहे तक वाहन रैली निकाली गई संपूर्ण मेवाड़ में भील राणा पूंजा जी को याद किया गया उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया राजसमंद आदिवासी विभिन्न संगठनों ने भील राणा पूंजा जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी वीरता को उनके दम साहस वीरता को उनके द्वारा अपने गई गोरिल्ला पद्धति को पुनः याद कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया
आज की युवा शक्ति ने राणा पूंजा जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh