Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मंहगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान : राजस्थान


गंगानगर राजस्थान। आम आदमी पार्टी तहसील अध्यक्ष रामसिंह रामा के बुलावे पर रायसिंहनगर से संबंधित जिला, विधानसभा, तहसील एवं नगर मंडल के समस्त पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई । मीटिंग में पार्टी विस्तार और नये पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ विभिन्न मुद्दों चर्चा हुई । पार्टी जिला उपाध्यक्ष श्रीमान इन्द्राज भाम्बू ने बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता के बीच जाने का विचार रखा । जिला उपाध्यक्ष इन्द्राज भाम्बू कहा कि कांग्रेस पंजाब में बिजली के पुराने बिल माफ कर बिजली फ्री दे सकती है । तो राजस्थान में क्यों नहीं ? पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष कुलवंत सिंह राठौड़ ने कहा कांग्रेस का अंत लगभग हो चुका और भाजपा कपूत शासकों की पार्टी है । जो देश को बेचने में लगी है । भाजपा की कथनी और करनी में दिन-रात का अंतर है । पार्टी के तहसील अध्यक्ष रामसिंह रामा ने कहा कि पार्टी किसानों व बेरोजगारों के मुद्दे को उठाएगी । बैठक नगर मंडल अध्यक्ष कुलवंत सिंह राठौड़ निवास पर हुई । पार्टी पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कुलवंत सिंह राठौड़ ने की थी । इसके साथ ही कुछ पदाधिकारी ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस पर शामिल हुए । जिनमें एसी-एसटी मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष इकबाल सिंह नामधारी, आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी ढिल्लो, तहसील सचिव सतवीर सिंह और पार्टी तहसील उपाध्यक्ष पवन वर्मा ने कांफ्रेंस के माध्यम से पार्टी मीटिंग में भाग लिया । पार्टी तहसील सहसचिव कुलदीप सिंह कहा कि वे गांवों में पार्टी विस्तार करने का प्रयास करेंगे । इसके साथ पवन कुमार 10एनपी, जसविंदर सिंह संधू 34 पीएस एवं हरजिंदर सिंह मान आदि ने 20-20 नये कार्यकर्ता बनाने का वादा किया।
पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया की पार्टी की हर 15 दिन बाद मीटिंग होगी । जिसमें पिछले कार्यों की समीक्षा और आगे के कार्यों के लिए प्रोग्राम तय किया जाएंगे । पार्टी मजबूती के साथ जनहित के मुद्दों के लिए सड़क पर उतरेगी । आम आदमी पार्टी प्रदर्शन और धरने करेगी ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh