Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जलसा ईद मिलादुन्नबी की कुरान पाक की तिलावत से हुई शुरुआत

अतरौलिया (रामनाथ"राजू"की रिपोर्ट) आजमगढ़ ।थाना हल्का के ग्राम देवला सल्तनत में बीती रात जलसा ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मौलाना शहंशाह है आलम मिस्बाही प्रिंसिपल मदरसा बरकतुल ओलूम निवारी। और मौलाना मोहम्मद अब्दुल बारी नईमी पेश इमाम जामा मस्जिद अतरौलिया ने शिरकत की। इस जलसा की सरपरस्ती मौलाना मोहम्मद अकरम ने और संचालन मौलाना शरीफ उल हक सुब्हानी जहांगीरगंज की। जलसा क कीशुरुआत कुरान पाक की तिलावत से हुई। उसके बाद अब्दुल रहमान मोहम्मद जावेद जहांगीरगंज अकमल राजा निवारी ने नात पाक के साथ मजमा से ख़ूब वाहवाही लूटी इस शुभ अवसर पर जलसा को संबोधित करते हुए मौलाना शहंशाह आलम ने कहा कि अल्लाह ने मुसलमानों पर एहसान फरमाया है कि उनकी हिदायत के लिए एक रसूल हजरत मोहम्मद की शक्ल में भेजा हम उनकी पैदाइश की खुशी में जलसा ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम मना कर खुशियों का इजहार करते हैं, मौलाना मोहम्मद अब्दुल बारी नईमी पेश इमाम जामा मस्जिद अतरौलिया ने कहा कि जिस तरह
अल्लाह ताला रब्बुल आलमीन है यूं ही हजरत मोहम्मद रहमतुल लिल अलमीन है आपकी पैरवी करने में हमारी कामयाबी है उन्होंने दुनिया में आने के बाद जुल्मों सितम का खात्मा किया और नेकियों का बोलबाला किया उन्होंने अच्छाइयों का उद्देश दिया और बुराइयों से लोगों को रोकने पर जोर दिया मां बाप के साथ अच्छा बर्ताव करने का उद्देश दिया गरीबों मोहताजों के साथ भी नेक बर्ताव करने का हुक्म दिया। मौलाना शरीफ उल हक सुब्हानी जहांगीरगंज ने कहा कि किताबों में जो अफजल है उसे कुरान कहते हैं उतारा है इसे जिसने उसे रहमान कहते हैं सजा ले अपने सीने में जो इसके 30 पैरों को ज़माने भर में उसको हाफिज ए कुरान कहते हैं इस मौका पर मास्टर अब्दुल अजीज मास्टर अब्दुल जलील मास्टर अकील मास्टर हसनैन मोहम्मद इस्लाम रईस अहमद अतीक अहमद फरहान मोहर अली मुबारक हुसैन मौलाना अकरम विशेष तौर से उपस्थित रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh