Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतिक्रमण हटाने को लेकर मंत्रणा : बिलरियागंज

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज मे अतिक्रमण हटाने को लेकर एक बैठक एस पी आर ओ सिद्धार्थ व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह की नेतृत्व में हुई जिसमें अतिक्रमण व जाम हटाने पर मंत्रणा हुईं जिसमें मौके पर मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र विश्वकर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, अरबिन्द गुप्ता, अमित सोनकर उर्फ साधु सोनकर, आदित्य नारायण वर्मा, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे जिसमें एस ओ ने सभी के बीच में कहा कि हमें शासन द्वारा अवगत कराया गया है कि बिलरियागंज में आये दिन जाम लगता है जिसमें किसी भी व्यक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि लाभ दुकानदार लेता है खामियाजा भुगतना आम पब्लिक को पड़ता है और लाभ दुकानदार लेता है जिसमें सभी को अवगत कराया जाना है कि दुकानदार अपना सामान अपने दुकान के अंदर ही बेचें दुकान के बाहर पटरा आदि रख कर सामान ना बेचें नहीं तो रविवार को सुचना प्रसारित किया जाएगा और सोमवार से दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीं एस पी आर ओ सिद्धार्थ ने बताया कि नया चौक पर चौराहा से पचास मीटर की दूरी पर ठेला,खमोचा, टेम्पो या कोई सामान नहीं बेचा जाना चाहिए साथ में पचास मीटर की दूरी चौराहा से छोड़ कर टेम्पो आदि सवारियां भरे उसमें पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी लेकिन चौराहा पर अगर पचास मीटर के अंदर कोई ठेला, टेम्पो, आदि दिखाई दिया तो उसके उपर कार्रवाई जरूर होगी वहीं कस्बे के सोनकर वर्ग के लोगों ने ठेला पर फल बेचने वाले के लिए नाली के अंदर दुकान लगाकर फल आदि बेंच सकते हैं वहीं सड़क के किनारे चलते फिरते भी फल बेच सकते हैं लेकिन बाजार में सड़क पर खड़े होकर फल नहीं बेच सकते हैं क्योंकि हमेशा जाम लग जाता है और वह तत्काल हटा भी नहीं सकते क्योंकि फल गिर कर सड़क पर बिखरने का डर लगने लगता अतः फल व्यवसाई अपनी व्यवस्था स्वयं कर ले और पुलिस प्रशासन को अवगत करा दे दुसरे तरफ़ ठेला पर फल बेचने वाले छोटे व्यवसाईयो ने मौखिक रूप में दबी जुबान में कहा कि अगर पी डब्लू डी पांच वर्ष पुर्व सभी सड़कों पर दुकानदारों के मकानों में पी डब्लू डी की जमीन की नापी कर चिन्हित कर पेन्ट लगा दिया और पांच वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक उक्त जमीन को अपने कब्जे में नहीं ले पा रही है और दुकानदार अपनी सामान दुकान के बाहर बेच रहे हैं और दो पहिया वाहन दुकान के सामने अपना कब्जा जमाये हुए हैं तो उस पर भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए और पीडब्ल्यूडी की दुकानों से अपनी जमीन को खाली करा लेनी चाहिए लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग मौन साधा हुआ है और कही भी जाम लगता है जिम्मेदार ठेला वाले यह ग़लत है प्रशासन को पीडब्ल्यूडी के जमीन को खाली कराया जाना भी जरूरी है लेकिन इस पर पुलिस विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग कब कार्रवाई करेगा यह भी प्रशासन को सोचने का विषय है ताकि सभी लोग आ जा सके और दुर दराज से आए हुए लोग आराम से अपने गंतव्य स्थान को जा सके


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh