Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बीसी सखियों मे वितरित किया गया बायोमेट्रिक डिवाइस और मिनी एटीएम

तहबरपुर ।स्थानीय विकास खण्ड सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित बीसी सखियों के प्रशिक्षणोपरांत शुक्रवार को बायोमैट्रिक डिवाइस व मिनी एटीएम डिवाइस का वितरण पे नियर बाई कम्पनी द्वारा किया गया ।

बताया जाता है कि ग्राम्य विकास विभाग की महत्त्वाकांक्षी योजना वन जीपी वन बीसी को विगत वर्ष कोरोना काल मे लागू किया गया था ताकि महिलाएं घर पर रह कर बैंक मित्र की तरह कार्य करते हुए मनरेगा मजदूरी, किसान सम्मान निधि , पेंशन , आदि का आहरण आधार कार्ड डिवाइस व मिनी एटीएम के माध्यम से निकाल सकें । इसके बदले उनको छः माह तक रुपया चार हज़ार पारिश्रमिक व बैंक का कमीशन मिलेगा ।
ब्लाक मिशन प्रबन्धक शिवलाल यादव ने बताया कि तहबरपुर विकास खण्ड में कुल नब्बे बीसी सखी का चयन हुआ है जिसमे से चौबीस बीसी सखियों का प्रशिक्षण हो चुका है बाकी का प्रशिक्षण इसी माह के अंत मे होने वाला है । जिन चौबीस का प्रशिक्षण हो चुका है उनको अपना व्यवसाय शुरू करने हेतु शुक्रवार को ब्लाक सभागर में बायोमैट्रिक डिवाइस मिनी एटीएम मशीन वितरित की गई । डिवाइस पा कर महिलाएं बहुत खुश हुईं । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता , ब्लाक मिशन शिवलाल यादव , ब्लाक मिशन प्रबन्धक अभिलाषा यादव , पे नियर बाई के अधिकारी अभिमन्यु मौर्य ,बीसी सखी मिनतारा , विद्या देवी , सरिता यादव , इन्दू यादव , नीतू गौतम ,संगीता यादव ,गीता ,रीता आदि लोग रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh