Latest News / ताज़ातरीन खबरें

देवनपुर व मुड़िलपुर गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों का किया गया वैक्सीनेशन

 महराजगंज आजमगढ़ :आजमगढ़ जनपद के महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के देवनपुर और मुड़िलपुर गांव स्थित प्राइमरी पाठशाला पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु महराजगंज चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में कैंप लगाकर ग्रामीणों का वैक्सीनेशन किया गया । वैक्सीनेशन को लेकर हुई जागरूकता से क्षेत्र के ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाने हेतु चढ़कर हिस्सा लिया । वही महराजगंज चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चौधरी ने बताया कि दोनों जगहों पर कुल 635 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया उन्होंने बताया कि महराजगंज सीएचसी पर तैनात समस्त कर्मचारी वैक्सीनेशन प्रक्रिया में ईमानदारी पूर्वक जी जान से जुटे हैं और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों का वैक्सीनेशन करने का हम सभी का परम लक्ष्य । जिससे कोविड-19 संक्रमण की लड़ाई हमारा देश जीत सके और यह वैक्सीनेशन प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी जिस प्रकार महराजगंज चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चौधरी अपने कार्यों से क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधित सभी सेवाएं अपने क्षेत्र में चुस्त-दुरुस्त रखे हुए हैं उससे प्रभावित होकर क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा उनकी जमकर प्रशंसा भी की जा रही है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh