Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कंचन, सुमन और स्वाती के जज्बे को सलाम.....

बिलरियागंज आज़मगढ़ :  जिले में सिविल लाइन स्थित भारत पेट्रोल पंप पर आप वाहन में पेट्रोल या डीज़ल डलवाने जाएंगे तो कस्टमर डिलीग के रूप में आपको कंचन, सुमन व स्वाति मिलेगी, इन्हें देख आपको थोड़ा अचरज होगा। लेकिन आत्मविश्वास से भरी ये युवतियां नोजल लिए पूछती हैं सर आपको कितना पेट्रोल दे, ये अन्य कर्मचारियों की तरह दक्षता से अपनी ड्यूटी पूरी करती हैं। शिक्षित कंचन, सुमन व स्वाति सिर्फ आम युवती नहीं, बल्कि आज की आत्मनिर्भर युवती हैं, जिनका कुछ करने का जज्बा अवसरों के दरवाजे खोल देता है और बेरोजगारी भी इनके सामने नतमस्तक हो जाती हैं।
नौकरी में महिलाएं, शिक्षिका या बैंक ऑफिस जैसे कामों के लिए ही ठीक है, यह धारणा अब बदलती जा रही है। बिलरियागंज की रहने वाली कंचन, सुमन व स्वाति पेट्रोल पंप पर कस्टमर अटेंडर बन उस फील्ड में पैर जमाए हैं, जहां अब तक अक्सर पुरुषों को ही देखा जा रहा है। बेझिझक न सिर्फ वह यह काम कर रही है बल्कि अपनी आजीविका भी चला रही हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh