Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पानी की निकासी न होने पर कई गांवों बना भीषण जलजमाव

आज़मगढ़ तहबरपुर 17 सितंबर जल निकासी की व्यवस्था न होने से ओहनी,बैरमपुर गांव में बरसात का पानी घुसा गुस्साये ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने जल निकासी की मांग को लेकर नारे लगाए                   ओहनी, बैरमपुर गांव सोफीपुर मार्ग पर स्थित है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के चलते जल निकासी के रास्ते अवरुद्ध हो गया है गांव के पास एक साइफन था जिससे बरसात का पानी निकलता था जहां साइफन था वहां ओवर ब्रिज बन गया है जिसके चलते पानी निकल नहीं पा रहा है इधर कई दिनों से होराही बरसात ने कहर मचा दिया है जल निकासी की समस्या से बरसात का पानी गांव के चारों तरफ जमा होने के साथ-साथ गांव में घुस गया है लोगों का घर के बाहर निकालना मुश्किल हो गया है नाराज़ ग्रामीणों ने सोफीपुर-बसही मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों से संबंधित नारे लगाए। मौके पर पहुंचे सेमरी पुलिस चौकी के जवानों ने समझा कर जाम खुलवाया इस दौरान पूर्व प्रधान बाल किशुन यादव,वीडीसी सदस्य देवी लाल यादव, गुड्डू,भोला यादव, राम पलट, चंद्र मोहन प्रजापति, लाल जीत, घनश्याम, राजेंद्र राजभर, सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे


आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh