Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रार्थना पत्र देने के 12 दिन बाद भी मूकबधिर, विकलांग,अगवा व्यक्ति का नहीं मिला कोई अहम सुराग,प्रशासन मौन :जौनपुर


खुटहन जौनपुर : सरपतहां थाना क्षेत्र की गजरिया गांव निवासिनी महिला नीलम पत्नी राजबहादुर ने थाना अध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश आदि अधिकारियों को अपने विकलांग, मूक बधिर पति राजबहादुर को देवर विजय बहादुर द्वारा अगवा किए जाने के संबंध में लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था किंतु अभी तक अपहरण के आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही अगवा किए गए व्यक्ति का कोई पता चल पाया है।पुलिस प्रशासन से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही और उदासीनता के चलते महिला को न्याय के लिए दर-दर ठोकर खानी पड़ रही है।पीड़िता ने उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। सवाल यह उठता है कि जो व्यक्ति बिल्कुल असहाय है,विकलांग व मूकबधिर है तथा उसकी पत्नी भी विकलांग है,। सबसे चिंताजनक बात यह है कि पीड़ित महिला ने अपने देवर और उनके कुछ साथियों के नाम से नामजद तहरीर दी है और आरोप लगाया है कि उसके पति के नाम से कई गांव में जमीन है और बहला फुसलाकर दबाव डाल कर जबरदस्ती जमीन की रजिस्ट्री करवा सकते हैं इसके बावजूद प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है जिससे यह पता चलता है कि 12 दिन से प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा पीड़िता की पीड़ा को दरकिनार करते हुए असहाय और पीड़ितों की खिल्ली उड़ा रहा है तथा सरकार की मंशा के विरुद्ध कार्य कर रहा है। अपराध ,प्रशासन के सिर पर चढ़कर बोल रहा है और अपराधियों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हो चुके हैं। अपराध तथा अपराधियों पर प्रशासन का नियंत्रण पूरी तरह से खो चुका है।जब पीड़ित व्यक्तियों को अधिकारियों के कार्यालयों का निरंतर चक्कर लगाना पड़े तो इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन द्वारा पीड़ित आम जनता को न्याय दिलाने के बजाय उन्हें केवल दौड़ाया जा रहा है।



Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh