Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रत्येक रविवार को लगेगा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला : अम्बेडकरनगर

जलालपुर-अम्बेडकर नगर ।जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर शासन के निर्देश पर आगामी 19 सितंबर से प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित कर आयुष्मान योजना अंतर्गत अभियान चलाने की जानकारी दी है। अपर मुख्य सचिव ने अधीनस्थ अधिकारियों को पत्र लिखकर आयोजन संबंधी दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनके अनुसार आगामी 19 सितंबर से प्रत्येक रविवार को सुबह 10:00 से शाम 4:00 तक मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन सभी ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के तहत आयोजित मेले में एनसीसी,नेहरू युवा केंद्र,युवक मंगल दल, एनएसएस के सामंजस्य से मेला व्यवस्था की देखरेख की जाएगी।चिकित्सक परामर्श के साथ साथ मेले में अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मेले के अतिरिक्त अन्य दिनों में भी गांव-गांव जाकर विभिन्न विभागों के सहयोग से गोल्डन कार्ड योजना के फेज दो के अंतर्गत पंजीकरण किया जाएगा।प्रत्येक अर्ह परिवार के कम से कम एक व्यक्ति आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड अवश्य बनवा लें इसके लिए गांव गांव में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाने की तैयारी की गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh