Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जलालपुर के हृदय स्थल में बसा शीतला माता मठिया मंदिर का बदला स्वरूप

जलालपुर अम्बेडकर नगर । जलालपुर के हृदय स्थल में बसा शीतला माता मठिया मंदिर ना केवल सैकड़ों वर्षो पुराना है बल्कि सामाजिक समरसता का बेहद उपयुक्त उदाहरण है। सैकड़ों वर्ष पूर्व यहां शीतला माता की एक मूर्ति और छोटा सा कच्चा मंदिर हुआ करता था। राम आसरे निषाद के नेतृत्व में जलालपुर के लोगों ने सहयोग करते हुए धीरे धीरे मंदिर प्रांगण में 11 मंदिरों की भव्य श्रृंखला खड़ी कर दी।घसियारी टोला स्थित मंदिर परिसर में दो नवनिर्माणाधीन मंदिर इस श्रृंखला में जुड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं। पूरे जलालपुर के श्रद्धालु यहां विभिन्न धार्मिक,सामाजिक और मांगलिक आयोजनों में प्रतिभाग करते हैं।घसियारी टोला स्थित, जलालपुर की आस्था का केंद्र बिंदु यह मंदिर काफी चमत्कारी है,यहां मनौतियों के पूरा होने का इतिहास मंदिर में उमड़ती भीड़ को देखकर आसानी से जाना जा सकता है। मंदिर में समाज का हर व्यक्ति गर्भगृह तक आसानी से पहुंच कर अपनी इच्छा अनुसार पूजा अर्चना,अपने विधि विधान से कर सकता है।इसके लिए कोई भी बंधन नहीं है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh